बदायूं।। किड्स बागवान प्ले स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्ट्मी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य नीलू शर्मा ने श्रीकृष्ण जन्माष्ट्मी के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया कि कंस के अत्याचार को कारागार में सह रही बहन देवकी ने भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अपनी आठवीं संतान के रूप में श्रीकृष्ण को जन्म दिया था। भगवान विष्णु ने पृथ्वी को कंस के अत्याचार और आतंक से मुक्त कराने के लिए अवतार लिया था। इसलिए जन्माष्टमी, भगवान कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है, जिसमें भक्त उपवास रखते हैं, कृष्ण भक्ति गीत गाते हैं, और रात भर जागरण करते हैं. मध्यरात्रि में, भगवान कृष्ण के जन्म के बाद, उनकी मूर्तियों को स्नान कराया जाता है, वस्त्र पहनाए जाते हैं, और फिर उन्हें पालने में रखा जाता है. विद्यालय में बच्चों ने कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में बहुत अच्छे-अच्छे कार्यक्रम दिए जिसमें- करके इशारों बुलाई गई रे बरसाने की छोरी राधिका गोरी गोरी, एक देवकी एक यशोदा दोनों ने तुमसे नेह लगाया, छोटो छोटो सो कृष्ण कन्हैया, प्यारो प्यारो से बंसी बजैया, पनघट पे आज तुझे आना पड़ेगा, मटकी भर-भर के माखन तुझे खिलाना पड़ेगा, सुनते ही दौड़े चले आए मोहन, लगाया हृदय से सुदामा को मोहन आदि कार्यक्रमों में बच्चों ने बड़ी ही मनमोहक मनभावन प्रस्तुति दी। बच्चों ने बहुत ही सुंदर-सुंदर झांकी निकाली। सभी बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा में विद्यालय आए। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में मो0 श्यान, नित्या सिंह, तनवी, अहान यादव, उर्मी, नन्दनी, लव, तृप्ति, सना, अदिति, एकता, युवांश, आरना, अज़्ज़ाम, मो0 हुसैन, विवेक, रुद्रांश, एरिक, रिशु, स्पर्श, आरव चौहान, राघव सिंह, शिद्धार्थ सिंह, आरोही साहू, प्रथम सूरी, तेजसी, राघव, समृद्धी, सर्वज्ञ शर्मा, मो0 अरहाम,शिवांश कश्यप आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हर्षना, मोनिका शर्मा, श्रेया सक्सेना का विशेष योगदान रहा। कोर्डिनेटर राजबाला पटेल ने कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।