बरेली।थाना प्रेमनगर पुलिस ने साहसिक कार्रवाई करते हुए दो वांछित इनामी बदमाशों को मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी। इनके पास से एक लूटी हुई सोने की चैन, 45,000 रुपये नकद, दो तमंचे, जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। घटना तब हुई जब पुलिस टीम धर्म कांटा से कुद्देशिया पुल की ओर जा रहे दो संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास कर रही थी। रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों आरोपियों के पैर में गोली लग गई और उन्हें मौके पर ही दबोच लिया गया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सलमान पुत्र जमशेद अहमद, निवासी लोको कॉलोनी, नई बस्ती, गली नंबर 15, थाना सिविल लाइन, जनपद अलीगढ़ तथा इस्लाम कादिर पुत्र आरिफ खान, निवासी बानाखाना, थाना प्रेमनगर, जनपद बरेली के रूप में हुई है। दोनों पर ₹25,000 का इनाम घोषित था।घायल अभियुक्तों को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।