उझानी आंदोलन में कांग्रेस के प्रांतीय नेता पहुँचे, क्रमिक अनशन 46 वें दिन भी जारी

उझानी। नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज 46वें दिन प्रातः 10:00 बजे कांग्रेस सेवादल के राजाराम जाटव, भगवान दास, चोब सिंह कश्यप, यादराम जाटव, छोटेलाल जाटव, सदस्य योगेंद्र पाल सिंह, राजाराम जाटव क्रमिक अनशन पर बैठे ,सांय 5:00 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव कुमुद गंगवार जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी, महासचिव डॉ राम रतन पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव मुजाहिद रज़ा ,जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल यादव ,नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठेकेदार रियासत अली , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया। धरना स्थल पर उपस्थित ग्राम वासियों और कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव कुमुद गंगवार ने कहा कि इस आंदोलन को अब लोकतांत्रिक प्रक्रिया एवं वैधानिक प्रक्रिया अपनाते हुए नई धार देने की आवश्यकता है जिससे कि शासन प्रशासन तक इन पीड़ित ग्राम वासियों की आवाज पहुंचे उन्होंने कहा कि जब भारत देश की आजादी की लड़ाई लड़ी जा रही थी तब समय समय पर स्वाधीनता संग्राम सेनानियों ने अपनी नीति बदल-बदल कर अंग्रेजों को देश से भगाया और हम लोग भी जायज मांग लेकर इन ग्राम वासियों के साथ खड़े हैं और निश्चित रूप से संघर्ष में विजय हमारी ही होगी। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि हमारे जनपद के पूर्व प्रभारी रहे कुमुद गंगवार जी पूर्व में भी जनपद में कई आंदोलन में हम लोगों को दिशा निर्देश देते रहें हैं और हमने उनके दिशा निर्देशों के अंतर्गत आंदोलनों में विजय पाई है और हम उनसे प्रार्थना करते हैं सभी ग्राम वासियों की ओर से कि इस आंदोलन में भी वह हमें अपना सहयोग और दिशा निर्देश देते रहे धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉक्टर राम रतन पटेल नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रियासत अली जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव मुजाहिद रज़ा ,जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव ने भी संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग इन ग्राम वासियों की लड़ाई संगठित होकर लड़ने के लिए तैयार हैं । आज के क्रमिक अनशन समाप्त होने के बाद युवा कार्यकर्ताओं ने रोष में आकर अधिशासी अभियंता जल निगम का पुतला दहन किया। धरना स्थल पर आज योगेंद्र पाल सोलंकी कमल प्रताप, तेजेंद्र पाल कश्यप, नसीरुद्दीन विवेक अरुण सोलंकी मानिक चंद्र, राकेश, राजेश सुखराम, धर्मपाल, रामकुमार ओमपाल वीरपाल, बदन सिंह ,जनवरी सतपाल हरविंदर सिंह ,राघवेंद्र सिंह, देवेन्द्र वीरपाल, बदन सिंह, रणवीर, पंकज, सर्वेश, शंकर लाल आदि सैकड़ो ग्राम वासी उपस्थित रहे।