बरेली। मण्डलीय शूटिंग प्रतियोगिता 5 अगस्त को महाराणा प्रताप शूटिंग एकेडमी पर सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में पन्द्रह खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर खेल सचिव नईम अहमद , के.डी.ई.एम. इण्टर कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमार स्वामी, के.पी.आर.सी. कलाकेंद्र गर्ल्स इण्टर कॉलेज की प्रिंसिपल दीपा शर्मा , महाराणा प्रताप शूटिंग एकेडमी के संस्थापक विक्की शर्मा एवं अध्यक्ष कृष्णा उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में चौदह वर्षीय एयर राइफल शूटिंग बालक व बालिका वर्ग में 10 मीटर पीप साइट एयर राइफल में अकांशा कश्यप, सत्रह वर्षीय में जिज्ञासा कश्यप तथा उन्नीस वर्षीय में सविता यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 10 मीटर पीप साइट एयर राइफल उन्नीस वर्षीय बालक वर्ग में आदित्य शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । तथा 10 मीटर ओपन साइट एयर राइफल चौदह वर्षीय बालक व बालिका वर्ग में अमन तथा अनुष्का ने प्रथम तथा विवेक पाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, सत्रह वर्षीय बालक व बालिका वर्ग में सुमित और शीतल ने प्रथम स्थान तथा विकास साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । उन्नीस वर्षीय बालक वर्ग में सचिन सिंह ने प्रथम स्थान तथा दीपक कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए क्वालिफाई किया। स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता बनारस में उन्नीस अगस्त से प्रारम्भ होने की संभावना है। इस सफलता पर जय दुर्गा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार सक्सेना तथा महाराणा प्रताप शूटिंग एकेडमी के सभी कोच नेहा गंगवार, आयुष भारद्वाज, रुचि पटेल तथा साक्षी भारद्वाज ने शूटर्स को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।