बरेली। शिवसेना सात नाथ की महा आरती के क्रम में सातवीं महाआरती त्रिवटी नाथ मंदिर पर संपन्न हुई सभी शिव सैनिकों ने सात नाथ परिक्रमा के साथ सातवीं महाआरती संपन्न कर अगले वर्ष भगवान महादेव के होने वाले पावन पुनीत श्रावण मास की मंगलमय कामना करते हुए आरती क्रम का समापन किया इस मौके पर जिला प्रमुख दीपक पाठक ने बताया कि सभी सैनिकों ने सात नाथ आरती और परिक्रमा को करके भगवान महादेव से प्रार्थना की समस्त सनातन की रक्षा हो हिंदुओं का कल्याण हो और सनातन संस्कृति का झंडा विश्व में सबसे ऊपर हो इसी क्रम में मंडल प्रमुख संतोष सिंह ने बताया कि सभी शिव सैनिकों ने 12 जुलाई सन 2007 से शिव सैनिकों के द्वारा साधना आरती व परिक्रमा का आयोजन शुरू हुआ था उसे परंपरा को बरकरार रखते हुए सभी शिव सैनिकों ने पूरे श्रावण मास में भगवान महादेव का पूजन अर्चन कर सबके कल्याण की कामना की कन्हैया मिश्रा , नितेश झा ,जोत कौर , सुधा शर्मा , बद्री ठाकुर मौजूद थे।