बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए शहर में व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सुरक्षा व्यवस्था और सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री के पूर्व निर्धारित मार्ग के दोनों ओर मौजूद अस्थाई फड़, ठेले, खोखे, झुग्गी-झोपड़ी और अवैध पार्किंग को हटवाया गया। अभियान के दौरान सर्किट हाउस से लेकर बरेली कॉलेज, अर्बन हाट, विकास भवन, गांधी उद्यान रोड होते हुए डेलापीर मंडी और एयर फोर्स गेट तक का क्षेत्र पूरी तरह से साफ कराया गया। प्रशासन द्वारा स्थानीय दुकानदारों व अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी भी दी गई कि दोबारा कब्जा करने की स्थिति में कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में प्रवर्तन दल के प्रभारी आरआई सच्चिदानंद सिंह, नीरज गंगवार, दीपक कुमार तथा प्रवर्तन दल के कमांडो सुरक्षा और सहयोग प्रदान करते हुए मौके पर मौजूद रहे।