बरेली। सावन मास के चौथे सोमवार को बरेली की सड़कों पर कांवड़ियों की भारी भीड़ देखने को मिली। जिले के विभिन्न क्षेत्रों जिसमें करेली, कांधरपुर, लाल फाटक, कैंट, फरीदपुर, फतेहगंज, नवाबगंज, बहेड़ी, नकटिया सहित अन्य इलाकों से कांवड़ यात्री कछला गंगा घाट से गंगाजल लेकर अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए लौट रहे हैं। वहीं कुछ श्रद्धालु अभी भी कछला गंगा घाट की ओर जल लेने जा रहे हैं। कांवड़िए अलखनाथ मंदिर, त्रिवटी नाथ मंदिर, पशुपति नाथ मंदिर, धोपेश्वर नाथ मंदिर, वनखंडी नाथ मंदिर सहित अन्य प्रसिद्ध मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। रविवार शाम से ही कांवड़ यात्रा मार्ग पर शिवभक्तों द्वारा जगह-जगह भंडारे लगाए गए। श्रद्धालु कांवड़ियों को केला, हलवा, पूड़ी-सब्जी, कोल्ड ड्रिंक, जलजीरा, खीर आदि वितरित कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा सुरक्षा और सुविधाओं के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी कांवड़िया को किसी प्रकार की परेशानी न हो। पुलिस और स्वयंसेवी संगठनों की टीम भी मार्ग में तैनात रही।