12वां श्रीराम मूर्ति मेमोरियल एवं तृतीय यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का समापन

बरेली। पिछले वर्ष 2024 की वुमन्स चैंपियन गाजियाबाद की अंकिता गुप्ता को हराकर गाजियाबाद की ही आरती चौधरी ने इस वर्ष 12वें श्रीराम मूर्ति मेमोरियल एवं तृतीय यूपी स्टेट रैंकिंग टेबिल टेनिस टूर्नामेंट में वुमन्स कैटेगरी में खिताब जीता। वुमन्स कैटेगरी के साथ ही अंकिता गुप्ता यूथ गर्ल्स (अंडर-19) कैटेगरी में भी रनर रहीं। इस कैटेगरी में अंकिता को हराकर गाजियाबाद की दिशा ने खिताब हासिल किया। मेन्स कैटेगरी में पिछले वर्ष 2024 की ही कहानी दोहराया गई। पिछले वर्ष के मेन्स चैंपियन लखनऊ के दिव्यांश श्रीवास्तव ने गाजियाबाद के सार्थ मिश्रा को इस वर्ष फिर पराजित किया। वर्ष 2023 में इसी टूर्नामेंट में दिव्यांश को हरा कर सार्थ मिश्रा चैंपियन बने थे। यूपीटीटीए के प्रेसीडेंट संजीव पाठक, यूपीटीटीए के पूर्व जनरल सेक्रेटरी अरुण बनर्जी, टूर्नामेंट डायरेक्टर एनके लाहिरी, रैकेट कंट्रोलर अंतरराष्ट्रीय रेफरी अमित सिंह, टूर्नामेंट के डिप्टी रैफरी पीके जैन, डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन बरेली के सेक्रेटरी दीपेंद्र कामथान, श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति, श्रीराम मूर्ति कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन डा. प्रभाकर गुप्ता, टूर्नामेंट के कंवीनर डा.सोवन मोहंती ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफियां और सर्टिफिकेट और नकद पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर जूनियर नेशनल टीम के कोच पराग अग्रवाल मौजूद रहे। फाइनल में यह रहा परिणाम मेन्स फाइनल दिव्यांश श्रीवास्तव (लखनऊ) ने सार्थ मिश्रा (गाजियाबाद) को 12-10, 11-7, 8-11, 6-11, 13-11 से हराया। वुमन्स फाइनल आरती चौधरी (गाजियाबाद) ने अंकिता गुप्ता (गाजियाबाद) को 11-8, 12-14, 16-14, 9-11, 11-9 अंकों से पराजित किया। यूथ बॉयज (अंडर 19) मौलिक चतुर्वेदी (आगरा) ने अद्वित गुप्ता (कानपुर) को 11-5, 11-8, 12-10 अंकों से पराजित किया।
यूथ गर्ल्स (अंडर 19)दिशा (गाजियाबाद) ने अंकिता गुप्ता (गाजियाबाद) को 4-11, 13-11, 11-9, 12-10 अंकों से पराजित किया।
जूनियर बॉयज (अंडर 17) आर्यन कुमार (प्रयागराज) ने अर्णव पंवार (गाजियाबाद) को 11-7, 11-5, 12-10 अंकों से पराजित किया।
जूनियर गर्ल्स (अंडर 17) याशिका तिवारी (गाजियाबाद) ने अनोखी केशरी (वाराणसी) को 10-12, 13-11, 11-3, 9-11, 11-5 अंकों से हराया।
सब जूनियर बॉयज (अंडर 15) आशुतोष गुप्ता (कानपुर) ने लक्ष्य कुमार (लखनऊ) को 11-9, 11-8, 11-5 अंकों से हराया।
सब जूनियर गर्ल्स (अंडर 15) अनोखी केल्शरी (वाराणसी) ने अंशिका मिश्रा (कानपुर) को 12-10, 11-8, 11-8 अंकों से पराजित किया।
कैडेट बॉयज (अंडर 13) लक्ष्य कुमार (लखनऊ) ने शौर्य गोयल (लखनऊ) को 12-10, 11-5, 4-11, 11-3 अंकों से हराया।
कैडेट गर्ल्स (अंडर 13) अंशिका गुप्ता (प्रयागराज) ने अंकिशा मिश्रा (आगरा) 11-8, 5-11, 11-8, 11-7 अंकों से पराजित किया।
होप्स बॉयज (अंडर 11) आर्यवीर बोरा (गौतम बुद्ध नगर) ने दुर्वांक (कानपुर) को 7-11, 11-7, 11-7, 10-12, 11-5 अंकों से हराया।
होप्स गर्ल्स (अंडर 11) अंशिका गुप्ता (प्रयागराज) ने इनाया फातिमा (आगरा) को 11-4, 11-6, 11-8 अंकों से पराजित किया।
इनसेट इन खिलाड़ियों ने इस बार भी हासिल की ट्राफी -पिछले वर्ष 2024 की वुमन्स चैंपियन गाजियाबाद की अंकिता गुप्ता ने इस वर्ष वुमन्स और यूथ गर्ल्स (अंडर-19) कैटेगरी में हिस्सा लिया। दोनों कैटेगरी में अंकिता रनर अप रहीं। अंकिता ने पिछले वर्ष 2024 में जूनियर गर्ल्स (अंडर-19) में भी हिस्सा लिया था और इसमें रनरअप रही थीं। -पिछले वर्ष वुमन्स फाइनल में अंकिता गुप्ता से पराजित रहने वाली गाजियाबाद की ही दिशा ने इस वर्ष अंकिता को यूथ गर्ल्स (अंडर 19) कैटेगरी में हराकर चैंपियन ट्राफी हासिल की। -पिछले वर्ष 2024 में कैडेट बॉयज (अंडर 13) और होप्स बॉयज (अंडर 11) में विजेता रहे लखनऊ के लक्ष्य कुमार ने इस बार कैडेट बॉयज (अंडर 13) और सब जूनियर बॉयज (अंडर 15) कैटेगरी में हिस्सा लिया। लक्ष्य ने इस बार कैडेट बॉयज (अंडर 13) में खिताब जीता, जबकि सब जूनियर बॉयज (अंडर 15) में रनर अप रहे। -पिछले वर्ष 2024 में होप्स गर्ल्स (अंडर 11) कैटेगरी की चैंपियन अंशिका गुप्ता इस वर्ष भी इस कैटेगरी के साथ कैडेट गर्ल्स (अंडर 13) में भी चैंपियन बनीं।