बदायूँ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी में किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। प्रधानमंत्री ने किसान निधि योजना के तहत देश भर के 9.70 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपये बटन दबाकर सीधे हस्तांतरित किए। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के सभी ब्लॉकों में दिखाया गया। प्रधानमंत्री जी द्वारा जनपद के 450968 कृषकों के खातें में 2000 रुपए की सौगात दी। जनपद का मुख्य कार्यक्रम केन्द्रीय राज्यमंत्री बी0एल0 वर्मा की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केन्द्र उझानी में आयोजित हुआ। पी0एम0 किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों तथा कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओंएवं कृषकों की कृषि सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण किया। जनपद के विकास खण्ड दातागंज में विधायक राजीव कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह, विकास खण्ड सालारपुर में विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, विकास खण्ड बिल्सी में विधायक हरीश शाक्य तथा विकास खण्ड समरेर में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य तथा अन्य विकास खण्डों में ब्लॉक प्रमुख उपस्थित रह इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री बी0एल0 वर्मा, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख उझानी शिशुपाल सिंह शाक्य, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, उप कृषि निदेशक मनोज कुमार दूरदराज से आये कृषक उपस्थित रहे।