टैम्पो डिवाइडर से टकराने से तीन घायल
उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव का युवक टैम्पो से अपनी बहन को भात पहनाने जा रहा था तभी बदायूं-सहसवान मार्ग पर टैम्पो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया जिससे टैम्पो में सवार तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये।घटना की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया।


बुधवार की रात 9 बजे के करीब कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बमनौसी निवासी पंकज (19) पुत्र बालक राम,थाना बिल्सी के ग्राम बादशाहपुर निवासी अंजलि (10) पुत्री ब्रोदपाल व थाना मुजरिया के ग्राम सलारपुर निवासी काली (9) वर्षीय पुत्री रिंकू के साथ टैम्पो द्वारा थाना मुजरिया के ग्राम सलारपुर अपनी बहन लूसी के यहां शादी में टैम्पो द्वारा भात पहनाने जा रहा था।पंकज टैम्पो चला रहा था वह जैसे ही कोतवाली क्षेत्र के बदायूं-सहसवान हाइवे पर ग्राम हजरतगंज के समीप पहुंचा तभी टैम्पो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया।जिससे टैम्पो चला रहा पंकज व टैम्पो में सवार अंजलि व काली गंभीर रुप से घायल हो गई।टैम्पो टकराया देख ग्रामीणों ने दौड़कर घायलों को टैम्पो से बाहर निकालकर घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी।घटना की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने घायलो का प्राथमिक उपचार किया।
