राजकीय महाविद्यालय में कवियत्री डॉ अंशु सत्यार्थी बनी नई प्राचार्य डॉ शमीम का हुआ स्थानांतरण
बदायूं।आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ परवेज शमीम का स्थानांतरण राजकीय महाविद्यालय छर्रा अलीगढ़ में हो गया। जुलाई के प्रथम सप्ताह में शासन द्वारा दी गई पूर्णतया पारदर्शी स्वैच्छिक स्थानांतरण सुविधा के अंतर्गत डॉ परवेज़ शमीम ने आवेदन किया था जिसमें उनको सफलता मिल गई। महाविद्यालय में कार्यरत हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर बरेली निवासी डॉ अंशु सत्यार्थी ने नए प्राचार्य के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। प्राचार्य डॉ परवेज शमीम एवं डॉ अंशु सत्यार्थी को महाविद्यालय के स्टाफ ने मिठाई खिलाकर बधाई दिया। डॉ सत्यार्थी हिंदी साहित्य में रचनात्मक कार्य करती हैं।


“मन का उथल-पुथल” नामक कविता संग्रह अभी हाल में प्रकाशित हुआ है।पदभार संभालने के बाद डॉ सत्यार्थी ने कहा कि नए सत्र में छात्र छात्राओं को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से शतप्रतिशत व्याख्यान और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।
डॉ श्रद्धा गुप्ता,डॉ अनिल कुमार,डॉ शशि प्रभा,डॉ बबीता यादव,डॉ संजीव राठौर,डॉ नीरज कुमार,डॉ राकेश कुमार,डॉ,सचिन कुमार,डॉ राजधारी यादव,डॉ,दिलीप कुमार वर्मा,विजेंद्र कुमार सिंह,संजीव शाक्य,वीर बहादुर सिंह,कदीर अहमद,गौरव पाली आदि ने डॉ सत्यार्थी को प्राचार्य पदभार ग्रहण करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया।
