बरेली में बदायूं की महिला की लूट के दौरान हत्या का राजफाश,पति निकला कातिल

बरेली। आंवला-वजीरगंज रोड पर बुधवार रात हुई महिला की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हो गया है। पुलिस ने 24 घंटे के पहले ही मामले का खुलासा कर दिया। मामले में पुलिस ने मृतका के पति ओमशरण को ही अपनी बीवी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि शुरुआत से ही घटनाक्रम में कई चीजें संदिग्ध थीं। घटनास्थल पर न सीसीटीवी था, न स्ट्रीट लाइट, न कोई आबादी। ओमशरण लगातार बदमाशों की संख्या बदलते रहे, उनका हुलिया तक सही से नहीं बता पाए। खुद के बदन पर कोई खास चोट नहीं, जबकि पत्नी की मौके पर मौत हो चुकी थी। पत्नी को अस्पताल ले जाने की भी कोशिश नहीं की। लूट का एंगल भी निकला फर्जी ओमशरण ने पुलिस को लूट की कहानी सुनाई थी, लेकिन महिला के कान के टॉप्स को छोड़ बाकी सारे जेवर उसके शरीर पर ही मौजूद थे। बैग, बाइक और मोबाइल भी वहीं थे। इससे साफ हो गया कि लूटपाट की कहानी झूठी है। छह महीने का प्रेम प्रसंग बना वजह एसओजी और पुलिस टीम की सख्त पूछताछ में आखिरकार ओमशरण टूट गए। उन्होंने कबूल किया कि पिछले छह महीने से उनका एक अन्य महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी कारण उन्होंने अपनी पत्नी अमरवती को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की पूरी साजिश रची। हथियार और लूट का सामान बरामद ओमशरण की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल बांका, कथित लूटे गए 10 हजार रुपए, मृतका का कान का टॉप्स और गले का पेंडेंट घटनास्थल के पास से बरामद कर लिया। गिरफ्तार कर भेजा जेल पुलिस ने आरोपी ओमशरण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि अब मामला पूरी तरह साफ हो चुका है – लूट नहीं, ये अन्य महिला से प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी की हत्या थी। बदायूं जनपद के थाना वजीरगंज अंतर्गत गांव ब्यूली निवासी ओम शरण अपनी पत्नी 30 वर्षीय अमरवती के साथ पूर्णागिरि माता के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। बरेली ट्रेन से उतरने के बाद बस से आंवला अपनी ससुराल मोतीपुरा पहुंचे बहा से अपने साले भगवान दास की मोटरसाइकिल लेकर अपने घर जाने के लिए मोतीपुरा से निकले घर जाते समय रास्ते में आंवला-वजीरगंज मार्ग स्थित गांव कंन्थरी मंदिर के पास आधा दर्जन बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली और नकदी व जेवरात में मंगलसूत्र , कुंडल लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। महिला के सिर और चेहरे पर गंभीर वार किए गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पति को भी हल्की चोटें आई हैं। घायल ओम शरण ने पहले अपने रिश्तेदारों और फिर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतका के दो बच्चे हैं। एक लड़का और एक लड़की।