बरेली। आलमपुर जाफराबाद विकास क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरदार नगर में पहुंच कर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फरीदपुर बरेली के प्रवक्ताओं की टीम द्वारा शैक्षिक उन्नयन हेतु सुझाव दिए गए तथा छात्र-छात्राओं को प्रेषित कर विज्ञान तथा पर्यावरण जागरूकता संबंधी चार्ट एवं पोस्टर बनवाए गए। गौरतलब है कि शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न नवीन नवाचार तथा गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। छात्र-छात्राओं को करके सीखना के लिए भी विभाग निरंतर प्रयासरत है। शासन की इसी मंशा के तहत डायट की टीम शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए जनपद के आलमपुर विकास क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरदारनगर में पहुंची। डायट की टीम में डायट प्रवक्ता डॉ कृष्ण कुमार, श्रीकांत मिश्रा, महेंद्र पाल, सूर्य प्रताप सिंह रहे। प्रवक्ता श्रीकांत मिश्रा ने विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी दी एवं करके सीखने की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्रवक्ता डॉ कृष्ण कुमार द्वारा शिक्षक संदर्शिका पर विशेष रूप से ध्यान दिए जाने पर जोर दिया। प्रवक्ता महेंद्र पाल ने प्रत्येक विषय को व्यावहारिक रूप से सीखने तथा पियर लर्निंग पर भी जोर दिया। प्रवक्ता सूर्य प्रताप सिंह द्वारा विज्ञान को प्रयोग द्वारा सीखने तथा जीवन में व्यावहारिक रूप से लागू करने पर बल दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामकुमार, रमेश चंद्र शर्मा, सरिता रानी, बीना सक्सेना, सुमन सेवरिया, असद महमूद, राजेंद्र प्रसाद, प्रीती राना, कुंवर पाल सिंह, ममता कुशवाहा एवं छात्र-छात्रा आदि उपस्थित रहे।