बदायूं। समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत समेकित शिक्षा बदायूँ के तहत शिक्षा प्राप्त कर रहे दिव्यांग बच्चों के माता पिता एवं अभिभावकों को जागरूक करने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी उझानी प्रशांत सिंह राठौर के निर्देशन मे रिसोर्स सेंटर समेकित शिक्षा शेखूपुर में अभिभावक परामर्श कार्यक्रम आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला समन्वयक समेकित शिक्षा जितेंद्र सिंह, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा ज्योत्स्ना ने किया और उपस्थित अभिभावकों से अनुरोध किये की बच्चों को साफ सफाई के साथ नियमित स्कूल भेजना है. रोल मॉडल मनोज कुमार सिंह ने बताये की दिव्यांग प्रमाण पत्र, यू डी आई डी कार्ड जिला अस्पताल से बनवा कर उसके उपयोग की जानकारी दिए। स्पेशल एजुकेटर रज्जन सिंह ने बताये की मेडिकल कालेज बदायूँ मे प्रधान मंत्री दिव्याशा केंद्र की स्थापना की गई है जहाँ से दिव्यांग जनो एवं बच्चों को उपकरण हेतु रजिस्ट्रेशन करके उपकरण दिया जा रहा है. विपिन मिश्रा स्पेशल एजुकेटर ने समेकित शिक्षा द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दिए. स्पेशल एजुकेटर संदीप राय ने होम बेस शिक्षा , दैनिक क्रिया कलाप, स्पर्श ज्ञान, चित्र की पहचान , आदि के साथ उपस्थित अभिभावकों का रजिस्ट्रेशन का कार्य किये .इस अवसर पर विशेष शिक्षक राजेश कुमार मौर्य ने कार्यक्रम का संचालन के साथ उपस्थित रहकर सहयोग किये. इस अवसर पर शिक्षक उपमा साहू, रचना, संजीव भटनागर, मो अख़लाक अभिभावक वैभव, नसीम, राजकुमारी, नेमपाल, नन्हीदेवी आदि उपस्थित रहे.