उझानी। नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज 40वें दिन प्रातः 10:00 बजे संघर्ष समिति के नेपाल सिंह सोलंकी, राघवेंद्र सिंह सोलंकी मुन्नालाल जाटव, सुरेश जाटव, वेदपाल जाटव, क्रमिक अनशन पर बैठे ,सांय 5:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य एवं शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुन्नालाल सागर,जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन,जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर , शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफत अली खान उर्फ़ अन्ना भाई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया। धरना स्थल पर उपस्थित ग्राम वासियों और कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि लोकसभा में जिस तरीके से हमारे विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी और हमारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव सांसद प्रियंका गांधी जी ने पहलगाम की घटना को लेकर भारतीयों के हित की बात उठाकर सरकार को बेनकाब किया है वह भारतीयों के लिए एक गर्व की बात है। हम लोग भी इन ग्राम वासियों के साथ उनकी लड़ाई सड़क तक लड़ेंगे और इनका हक दिलवाने के लिए जो कुछ भी संघर्ष करना पड़ेगा वह संघर्ष करेंगें। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल सागर, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड , शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफत अली खान उर्फ अन्ना भाई ने कहा कि यह आंदोलन हम लोग किसी राजनीतिक महत्वाकांक्षा या बोट के लिए नहीं लड़ रहे हैं इन चारों गांव की समस्या अत्यंत विकराल है और समस्या का जब तक निराकरण नहीं होगा आंदोलन चलता रहेगा। धरना स्थल पर आज योगेंद्र पाल सिंह सोलंकी, कमल प्रताप तेजेंद्र पाल कश्यप, तिलक चंद्र ,गंगा चरण राजपाल, हरी बाबू ,कृष्ण पाल जयवीर, गौरव ,श्याम, सुंदर शर्मा, नंदराम, सुंदर ,लालाराम ,राजकुमार अमरजीत, पुष्पेंद्र, विनोद कुमार, आयुष, अर्जुन आर्य सैकड़ो ग्राम वासी उपस्थित रहे।