उझानी:- कोतवाली क्षेत्र के जिरौलिया गांव के रहने वाले सेवानिवृत्त फौजी विवेक कुमार शर्मा बरेली रहते है । उनका गांव में मकान बंद रहता है । कल रात्रि 12 बजे के आसपास चोरों ने उनके मकान के ताले काटकर घर में रखी 5 जोड़ी नई साडी, दो जोड़ी कपड़े बिना सिले, एक जोड़ी चांदी की पाजेब, एक जोड़ी सोने के कुंडल समेत सात हजार रुपए की नकदी अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए। मकान के ताले कटे देख पड़ोसी राजेन्द्र राजपूत ने देखकर शोर मचाकर चोरों को ललकारते हुए पकड़ने का प्रयास किया तो चोरों ने उनके सर पर राड मार कर फरार हो गए। घायल राजेन्द्र ने इसकी सूचना विवेक कुमार शर्मा को सूचना दी। सूचना मिलने पर विवेक कुमार शर्मा अपने गांव पहुंचे और पुलिस व डायल 112 पर इसकी सूचना दी सूचना मिलने पर मौके पर पहुचीं पुलिस ने जाँच पड़ताल की। पीड़ित विवेक शर्मा ने चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है !