बदायूं में इकतरफा मोहब्बत करने पर मारा गया विजय,प्रेमिका औऱ उसके माता-पिता गिरफ्तार

बदायूं। दातागंज कोतवाली के गांव नूरपुर में हुए हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धर्म सिह, अभियुक्ता धर्म सिंह की पत्नी नीरज औऱ पुत्री .राजकुमारी निवासी ग्राम नूरपुर थाना दातागंज को गिरफ्तार किया गया है। ज्ञातव्य है कि वादी सुनील निवासी ग्राम नूरपूर अपने भाई 30 विजय निवासी ग्राम नूरपुर थाना दातागंज की हत्या करने के सम्बन्ध में 28 जुलाई को केस दर्ज कराया था। इसमे नामजद आरोपी 1.वसंत 2.वीरेन्द्र 3.हरीश समस्त निवासीगण ग्राम नूरपुर थे। अभियोग की विवेचना के दौरान प्रभारी निरीक्षक दातागंज द्वारा विवेचना में साक्ष्य संकलन तथा विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आए 03 अभि0गण .धर्म सिंह . अभियुक्ता धर्म सिंह की पत्नी नीरज पुत्री राजकुमारी को मय आलाकत्ल लाठी तथा घटना में प्रयुक्त मोबाइल ,चप्पल व टी शर्ट सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा। ग्राम नूरपुर का ही विजय अभियुक्त धर्म सिंह उपरोक्त की लडकी राजकुमारी को परेशान करता था,तथा उसक प्रेमप्रसंग राजकुमारी से था।उससे मिलने के लिये कहता था कि मुझे ऐकान्त मे नही मिलोगी तो शादी नही होने देंगे । अभियुक्त धर्म सिंह द्वारा अपनी पत्नी नीरज व पुत्री राजकुमारी के साथ योजना बनाकर मृतक विजय को अपने घर 24.जुलाई की रात्रि को बुलाकर उसके साथ मारपीट कर हत्या कर देने तथा शव को अपने घर के पास तालाब के किनारे झाडियो मे छिपा दिया गया अभियोग में अभियुक्त धर्म सिंह व नीरज व राजकुमारी के द्वारा विजय की हत्या की गयी विवेचना से नीरज व राजकुमार के नाम प्रकाश मे आये है। अभि0 धर्म सिंह ने बताया कि मेरे 05 लड़की 1.दुर्गेश विवाहित 2.ज्योति विवाहित 3.राजकुमारी 17 वर्ष अविवाहित 4.सोनी 05 वर्ष 5.मोनी 2 वर्ष तथा 2 लडके 1.कन्हई 10 वर्ष 2.राजन 04 वर्ष है । मेरी छोटी लडकी राजकुमारी को गांव की ही विजय परेशान करता था,उसका प्रेम प्रसंग मेरी लड़की राजकुमारी से था तथा मेरी लड़की से कहता था कि मुझसे अकेले मे मिलो यह बात मेरी पुत्री राजकुमारी ने मुझे व मेरी पत्नी नीरज को 4-5 दिन पहले बतायी थी । 24 तारीख को मै अपने खेत मे अपने इंजन से धान मे पानी लगा रहा था शाम के समय सूर्यास्त के बाद मेरी छोटी लडकी राजकुमारी अपनी मां नीरज के साथ मुझे खाने देने खेत पर गयी थी मेरी पुत्री राजकुमारी ने मुझे बताया कि जब मै खेत अकेले आती जाती हूँ विजय रास्ते मे मिलता है और मुझसे कहता है कि तुम मुझसे अकेले मे नही मिलती हो, मुझसे अकेले मे मिला करो अगर नही मिलोगी तो तुम्हारी शादी नही होने देंगे । तब मैने अपनी पुत्री से कहा कि तुम जाओ और विजय से कहना कि पापा मम्मी खेत पर है तुम 10 से 11 बजे आ जाना हमारा बात के अनुसार जब मेरी बेटी अकेली घर से वापस आ रही थी तब उन्हे विजय मेरी बेटी को मिला, मेरी बेटी ने मेरी बातो के अनुसार विजय को रात मे 10 से 11 बजे मिलने के बुलाया । मै भी अपनी पत्नी के साथ पीछे – पीछे घर पहुँच गया रात के करीब 11 बजे विजय मेरी घर की छत पर दिवार के किनारे से नक्खो के सहारे छत पर चढ गया तभी मैने मेरी पत्नी नीरज और राजकुमारी ने मिलकर छत पर चढकर विजय को दबोच लिया छत पर पडी लिप्टिस की लाठी उठाकर मैने विजय के सिर और पेट मे मारी विजय नशे मे था व छत से भागने की कोशिश की नीचे गली मे तालाब की तरफ गिर गया हम तीनो छत से उतर कर गली की तरफ पहुँचे मैने फिर उसके सिर पेट व शरीर मे लाठी मारी मेरी लडकी ने विजय के हाथ पकडे मेरी पत्नी ने भी विजय को लाते मारी विजय मारपीट से ही मौके पर ही मर गया था हम लोग घबरा गये रात का समय होने के कारण अंधेरा था कोई चहल कदमी नही हो रही थी तथा हम तीनो ने पास मे ही तालाब किनोर पीपल के पेड के पास झाडियो मे विजय को खींचकर डालकर छिपा दिया था कुछ दिन पहले विजय को तलाशने के लिये बाहर की पुलिस आयी थी तब विजय यही पर तलाब के पास झाडियो मे छिप गया था छत पर खींच तान मे विजय की पहनी हुई चप्पल व छोटा की पैड का मोबाइल छत पर ही छूट गयी थी । तथा खींचते समय उसकी शर्ट उतर गयी थी लाठी , मोबाइल , चप्पल व टी शर्ट को मैने घर के बरामदे मे भूसा भरा है उसमे छुपा दिया है साहब माफी चाहता हूँ विजय मेरी लडकी को परेशान करता था इसलिये मैने अपनी पत्नी अपनी बेटी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी लाठी , मोबाइल , चप्पल व टी शर्ट मै अपने घर से बरामद करा सकता हूँ जो सही बात थी वह मैने आपको बता दी है ।