बरेली। थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने लूट की घटना में लूटे गए माल को खरीदने वाले एक सुनार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनिल कुमार गुप्ता पुत्र राज बहादुर गुप्ता, निवासी 503 कटरा चाँद खां, थाना बारादरी, के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से एक कुंडल पीली धातु का बरामद किया गया है। दिनांक 26 जुलाई को थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के नवदिया हरकिशन गांव के पास नहर पटरी पर एक दम्पत्ति से मोबाइल, सोने का कुंडल एवं गले का पेंडल लूट लिया गया था। इस मामले में दो आरोपी शानू खां निवासी काजीपुर, थाना सिंधौली, शाहजहांपुर एवं बब्बू उर्फ आशीष तिवारी निवासी मोहल्ला शेर अली गोटिया, जोगी नवादा, थाना बारादरी, बरेली को दिनांक 28/29 जुलाई की रात को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था। दोनों आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में हैं। पूछताछ में सामने आया कि लूटा गया कुंडल अभियुक्तों ने अनिल कुमार गुप्ता को बेचा था। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर दिनांक 30 जुलाई को समय 11:15 बजे हाईवे पुल के नीचे नरियावल तिराहे से अनिल कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। एक कुंडल पीली धातु लूट का माल बरामद हुआ।