बदायूं। मदर एथीना स्कूल में आज छात्रों के प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करते हुए छात्र परिषद का गठन किया गया। जिसमें कि विद्यालय की हेड गर्ल के रूप में समृद्धि त्रिवेदी को तथा हेड ब्यॉय के रूप में अभिनव पाठक को चुना गया। डिसिप्लेन इंचार्ज के रूप में नव्या एव जयन्त शंखधार, स्पोर्ट्स कप्तान के रूप में गुनी गुप्ता तथा भूपेन्दर सिंह के साथ ही सांस्कृतिक इंचार्ज के रूप में अक्षता राठौर एव कौस्तुभ्य शंखधार को चुना गया। इसके अतिरिक्त शौर्य हाउस कप्तान नेहा वर्मा और अश्वनी कुमार, सत्या हाउस कप्तान शिखा एव ध्रुव सारस्वत, कर्मा हाउस कप्तान न्यासा वैश एवं यश प्रताप सिंह और विवेका हाउस कप्तान दीप्ति यादव एवं शिवांश यादव को चुना गया। वाईस हैड गर्ल के रूप में जया यादव और वाईस हैड बॉय के रूप में उत्कर्ष यादव को चुना गया। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हमें होनहार छात्रों को नेतृत्व की भूमिका में देखने का अवसर मिल रहा है मुझे विश्वास है कि वे अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभायेंगे और अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बनेंगे।