बदायूं। नगर के उझानी रोड स्थित मदर्स पब्लिक स्कूल में बुधवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया जिसके तहत विद्यार्थियों को विभिन्न पदों के लिए चुना गया तथा सभी चयनित विद्यार्थियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई। इस समारोह में कक्षा 12 की छात्रा हरीम खान हेड गर्ल तथा कक्षा 11 की छात्रा कीर्ति शर्मा वाइस हेड गर्ल चुनी गई। इसके अलावा खेल, अनुशासन एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के कप्तान चुने गए। जिसमें कक्षा 11 की छात्रा रुचि शाक्य स्पोर्ट्स कैप्टन, कक्षा 11की छात्रा कनिका शर्मा डिसिप्लिन इंचार्ज तथा कक्षा 11 की छात्रा ज़ूबिया कल्चरल इंचार्ज चुनी गई। विद्यालय के चारों हाउस वीरांगना हाउस, नायडू हाउस, कोकिला हाउस तथा टैरेसा हाउस के कप्तान , उप कप्तान तथा प्रीफेक्ट चुने गए। वीरांगना हाउस की कप्तान कक्षा 10 की छात्रा अक्सा तथा उपकप्तान कक्षा 9 की छात्रा सिद्धि सिंह राठौर, नायडू हाउस की कप्तान कक्षा 11 की छात्रा नैंसी और उपकप्तान कक्षा 9 की छात्रा स्नेहा , कोकिला हाउस की कप्तान कक्षा 11की छात्रा नंदिनी तथा उपकप्तान कक्षा 11 की छात्रा प्रतीक्षा तथा टैरेसा हाउस की कप्तान कक्षा 11 की छात्रा सिदरा तथा उपकप्तान कक्षा 9 की छात्रा अनुषा चुनी गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या शीबा खान ने सभी नवनिर्वाचित छात्राओं को शपथ दिलाई और कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि अलंकरण समारोह एक महत्वपूर्ण अवसर है जहां बच्चों को कुछ भूमिकाएं तथा दायित्व सौंपे जाते हैं और बच्चे अनुशासन में रहकर अपनी जिम्मेदारियों और दायित्वों का निर्वाह करना सीखते हैं। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या डॉक्टर दीपशिखा पंत ने सभी चयनित छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि नेतृत्व किसी पद से नहीं बल्कि जिम्मेदारी निभाने की भावना से परिभाषित होता है। इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।