उझानी। नगर के स्टेशन रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के गेट के नजदीक कृष्ण मोहन स्वीट्स के स्वामी 50 वर्षीय सुनील कुमार सक्सेना उर्फ गुड्डू की आज दुकान खोलते वक्त पंखे से पाइप में उतरे करेंट की चपैट में आने से मौत हो गई। उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पड़ोसी दुकानदारों ने बताया कि आज सुबह दुकान खोलने के बाद सुनील किसी काम से नीचे आऐ दुकान की एक साइड में टीन रोकने को लगे पाइप से टच होते ही वह पाइप से चिपक गये। पड़ोसी दो युवकों ने उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया तो उनको भी बिजली के करेंट का झटका लगा। प्लास व हाथों में कपडे बांधकर उन्हें किसी तरह हटाकर सीएचसी ले गये। जहाँ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजकुमार गंगवार के नेतृत्व में पांच स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने सुनील कुमार को बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन कामयाबी ना मिल सकी। मृतक सुनील सक्सेना नगर के मोहल्ला भदवार गंज निवासी हैं उनके निधन की खबर सुनकर हर कोई अस्पताल की ओर दौड पडा!