गूँज के फाउन्डर राजन मैंदीरत्ता ने मनाया जन्मदिन,लोगों ने दी मुबारकबाद
उझानी।नगर के पंजावी कालोनी में रहने वाले समाज सेवी व गूँज संस्था के फाउन्डर राजन मैंदीरत्ता ने महात्मा गाँधी इंटर कालेज के खेल मैदान में अपने चाहने वालों के साथ मिलकर केक काटकर अपना जन्म दिन मनाया।
मंगलवार को नगर के पंजावी कालोनी में रहने वाले समाज सेवी व गूँज संस्था के फाउन्डर राजन मैंदीरत्ता ने अपना 49 वां जन्मदिन महात्मा गाँधी इंटर कालेज के खेल मैदान में अपने चाहने वालों के साथ केक काटकर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया।जन्मदिन के अवसर पर मौजूद लोगों ने उन्हें उपहार भेंट कर उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दीं
जन्मदिन के अवसर पर शंकर रुद्र गुप्ता,किशन चन्द्र शर्मा,योगेश प्रताप सिंह,धीरेंद्र सिंह सोलंकी,मनोज यादव,शकील अंसारी,चाँद मौहम्मद,इकबाल अहमद,रामदास यादव,स्पोर्टस,एथलेटिक्स व फुटवाल की टीम के खिलाडी समेत नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
