बरेली। थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने सोमवार देर रात लूट, छिनैती व चोरी की घटनाओं में संलिप्त दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचे 315 बोर मय कारतूस, लूट का मोबाइल, करीब 50 हजार रुपए मूल्य के सोने के आभूषण, नकद रुपए और चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम कचौली की ओर जा रहे दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दोनों आरोपी घायल हो गए। घायल अभियुक्तों की पहचान शानू खां पुत्र दफेदार खां निवासी काजीपुर, थाना सिंधौली, जनपद शाहजहांपुर एवं बब्बू उर्फ आशीष तिवारी पुत्र सफीउल्लाह उर्फ रफीउल्लाह निवासी मोहल्ला शेर अली गोटिया, जोगी नवादा, थाना बारादरी, जनपद बरेली के रूप में हुई। दोनों को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लूटी गई वस्तुएं बरामद हुई जिसने लूटा गया टेक्नो मोबाइल फोन,सोने के कुण्डल और गले का पैंडिल अनुमानित कीमत ₹50,000 , दो अवैध तमंचे 315 बोर, दो जिन्दा और दो खोखा कारतूस चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल ,अतिरिक्त दो मोबाइल फोन और नकद रुपए नवदिया हरकिशन के पास नहर पटरी पर एक दंपत्ति से मोबाइल व सोने के जेवरात लूट लिए गए थे। घटना के संबंध में वादी की तहरीर पर थाना बिथरी चैनपुर में मुकदमा पंजीकृत था। शानू खां (शाहजहांपुर) शातिर अपराधी शानू के खिलाफ 14 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, डकैती, चोरी, गैंगस्टर एक्ट सहित कई संगीन धाराएं शामिल हैं। बब्बू उर्फ आशीष तिवारी (बरेली/शाहजहांपुर): इसके खिलाफ भी 10 से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं, जिनमें गैंगस्टर, चोरी, आर्म्स एक्ट, और लूट की धाराएं शामिल हैं गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक चन्द्रप्रकाश शुक्ल , उपनिरीक्षक अंकुर कुमार, उपनिरीक्षक इन्तजार हुसैन, कांस्टेबल विजिल मलिक, कांस्टेबल अजय कुमार गुप्ता, कांस्टेबल आकाश, कांस्टेबल शिवकुमार मुठभेड़ में घायल।