उझानी। नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज 38वें दिन प्रातः 10:00 बजे संघर्ष समिति के नेपाल सिंह सोलंकी, मुनेंद्र पाल सिंह सोलंकी, बलवीर सिंह सोलंकी, राघवेंद्र सिंह सोलंकी, और राजाराम जाटव क्रमिक अनशन पर बैठे ,सांय 5:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव कृष्ण वीर मौर्य, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफत अली खान उर्फ़ अन्ना भाई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया। धरना स्थल पर उपस्थित ग्राम वासियों और कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि कल के प्रत्यावेदन पर हम प्रशासन एवं खंड विकास अधिकारी उझानी के अनुग्रहित हैं कि उन्होंने नरूउ के ग्राम वासियों की पेयजल व्यवस्था सुधार करने के लिए आज ग्राम में सुबह ही जल जीवन मिशन की टीम भेजी साथी लोगों को शुद्ध पेयजल पीने के लिए टैंकर भी भेजा तथा पानी की टंकी चलाने के लिए डीजल भी आया तथा पेयजल की पूर्ति सुचारू रूप से हुई, परंतु हमारी यह आंशिक समस्या थी। असली समस्या यही है की जो उझानी नगर पालिका का दूषित पानी इन ग्रामों में आ रहा है और जिस कारण गांव के सभी हैंड पंपों का पानी दूषित हुआ है इस मुख्य समस्या का निराकरण जल्दी होना चाहिए। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन,जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव कृष्ण वीर मौर्य, शहर कांग्रेस कमेटी , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड , शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफत अली खान उर्फ अन्ना भाई ने कहा कि उझानी नगर पालिका द्वारा दूषित पानी जब तक भैसोरा नदी तक विभाजित नहीं किया जाएगा तब तक यह आंदोलन नहीं रुकेगा। धरना स्थल पर आज मुन्नालाल धनपाल, राम सिंह, वेदपाल, विनोद कुमार, महेश, सुनील कुमार, सुखराम मुनेंद्र पाल रामकुमार, राम सिंह, सौरभ राजीव प्रेम मोहन, अरुण, नरेंद्र कुमार सोलंकी ,धर्मेंद्र ,सुरेश पाल वीरपाल जगतपाल महावीर सीटू सिंह ,अनुराग ठाकुर ,राम विमल प्रमोद, प्रेम शंकर आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।