बरेली। थाना देवरनिया क्षेत्र के गांव शरीफनगर निवासी ओमप्रकाश पुत्र ज्वाला प्रसाद ने गांव के कुछ दबंगों द्वारा छत का लिंटर डालने से रोकने की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की है। पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ओमप्रकाश का कहना है कि वह अपने पुश्तैनी मकान की मरम्मत करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह 20 साल पुराने टीन शेड को हटाकर नई छत डालने की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने दीवारें ऊंची करवा ली थीं और 24 जुलाई को लिंटर डालने की योजना थी। हालांकि, गांव के कुछ दबंग देवेंद्र सिंह, अमर सिंह और चंद्रसेन ने उनके मजदूरों और राजमिस्त्री को मौके से भगा दिया। इससे पहले भी, 26 मई को ओमप्रकाश ने उपजिलाधिकारी बहेड़ी को शिकायत दी थी, जिसके आधार पर राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर नापजोख की थी और जांच रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी थी। पूरी अनुमति होने के बावजूद 24 जुलाई को जब लिंटर डालने का कार्य शुरू हुआ, तो दबंगों ने 112 नंबर पुलिस बुला ली और अपने परिवार की महिलाओं के साथ मिलकर मशीन रुकवा दी। इस वजह से लिंटर का कार्य अधर में रह गया। पीड़ित ने बताया कि सरिया का जाल बिछ चुका है और 70 बोरे सीमेंट मौके पर पड़े हैं, जिससे भारी नुकसान की आशंका है। ओमप्रकाश ने एसएसपी से मांग की है कि प्रशासनिक सुरक्षा प्रदान कर उन्हें छत का लिंटर डालने दिया जाए।