बदायूं में सर्व समाज महिला कुटुंब ने हरियाली तीज का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया,रंगारंग कार्यक्रम हुए

बदायूं। अ. भा.सर्व समाज महिला कुटुंब के द्वारा हरियाली तीज का त्योहार बहुत ही हर्षोल्लास के साथ सिटी मॉल में मनाया गया। संगठन संस्थापिका डॉ. प्रतिभा गुप्ता एड. ने कहा कि प्रेम और सौंदर्य का प्रतीक यह त्यौहार विवाहित स्त्रियां सोलह श्रृंगार कर अपने पति के प्रेम और दीर्घ आयु के लिए मनाती हैं ।और गौरा मैया से अपने पति के स्वस्थ रहने एवं दीर्घ आयु की कामना करती हैं। अध्यक्षा डॉ. ममता नौगरैया ने कहा कि यह त्यौहार सभ्यता और संस्कृति का प्रतीक है। आज के दिन सभी भारतीय स्त्री को सोलह श्रृंगार कर भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत पोशाक पहनकर अपने पति की दीर्घ आयु की कामना करनी चाहिए । उपाध्यक्ष महिषा सिंह ने कहा कि यह त्यौहार वास्तव में एकता का प्रतीक है ।इस दिन विवाहित स्त्रियां वायना मनसकर अपने बड़ों को चरणस्पर्श कर देती हैं और बड़ों का सदा सुहागिन होने का आशीर्वाद पाती हैं। डॉ. प्रतिभा मिश्रा ने कहा कि इस त्यौहार पर नवविवाहिताओ और बच्चियों के लिए खुले वातावरण में कई सारे झूले डलवाएं जाते हैं बेटिया मायके में आकर सोलाह श्रृंगार कर सबके साथ मिलकर झूला झूलती हैं और सावन मल्हार गाती हैं। खुशियां मनाती हैं ।उपाध्यक्ष डॉ. उमा सिंह गौर ने बताया कि आज सर्व समाज का गठन हम सबने मिलकर किया है और हमारे सर्व समाज का यह प्रथम प्रोग्राम है। आज तीज का त्यौहार मना कर हम सब समाज की महिलाओं ने मिलकर एकता का परिचय दिया है। प्रोग्राम के अंतर्गत नृत्य सावन मल्हार नाटिका इत्यादि की प्रस्तुति रही। बीच-बीच में सरप्राइज भी पूछे गए साथ ही साथ सबको उपहार भी दिए गए। मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश गुप्ता की पत्नी विमलेश गुप्ता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव व दीपमाला गोयल ने दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम का शुभारंभ किया ।प्रोग्राम में दीप्ति गुप्ता, पूनम गुप्ता ,मंजू गुप्ता, मंजुल शंखधार ,मधु अग्रवाल, सीमा मिश्रा ,पूनम विमल वैश्य, कुसुम रस्तोगी, कुसुम सक्सेना, किरण , इंदिरा अरोड़ा, सुमन लता गुप्ता, ममता ठाकुर, अर्चना गुप्ता, वीनासिंह, अंजना गुप्ता अविका, बबली गुप्ता ,कंचन वैश्य, माया सिंह, मीना वैश्य,नीलम गोयल नीरू वैश्य ,नीता गुप्ता ,रजनी गुप्ता, रीना सिंह ,सीमा गुप्ता, सीमा रानी शशि सिंह, वीना गुप्ता एवं चन्द्रा गुप्ता ,सुनीति गुप्ता ,गीता गुप्ता इत्यादि सभी बहनों ने मिलकर गीत मल्हार नृत्य नाटक की प्रस्तुति कर कार्यक्रम को मनोरम बनाया। डॉ. लवीना एवं डॉ.प्रतिभा गुप्ता ने मिलकर कुशल संचालन किया। डॉ लवीना को तीज क्वीन चुना गया। संस्थापिका डॉ.प्रतिभा गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। अंत में सभी ने लजीज व्यंजन का आनंद लिया।