गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम की अनुमति मांगने पर पुलिस ने की अभद्रता कर दिया चालान, डीआईजी से की शिकायत

बरेली। अखिल भारतीय गौ-रक्षा परिषद की ओर से आज बरेली परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक को प्रार्थना पत्र सौंपे गए, जिसमें गुरुपूर्णिमा के अवसर पर हरि घट-घंट आश्रम में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रम को अनुमति न मिलने और पुलिस द्वारा कथित दुर्व्यवहार किए जाने की शिकायत की गई है। पहले प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि आश्रम के संरक्षक विष्णु हरि घट-घंट वासी जी के आश्रम में प्रतिवर्ष गुरु पूर्णिमा पर शिष्यों द्वारा गुरु पूजन एवं सत्संग का आयोजन किया जाता है। इसके लिए अनुमति हेतु संबंधित थानों एवं अधिकारियों को समय रहते प्रार्थना पत्र भी सौंपे गए थे। बावजूद इसके आयोजकों को अनुमति नहीं दी गई। परिषद का आरोप है कि जब उनके प्रतिनिधि अनुमति संबंधी जानकारी के लिए थाने पहुंचे, तो पुलिस ने न केवल अनुमति से इनकार किया, बल्कि उनके साथ मारपीट कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। दूसरे प्रार्थना पत्र में परिषद ने गंभीर आरोप लगाए कि थाना उझानी के प्रभारी कपिल कुमार व थाने के अन्य अधिकारियों ने न सिर्फ कार्यक्रम की अनुमति से इनकार किया बल्कि आयोजन करने पर जेल भेजने की धमकी दी। जब परिषद के दो प्रमुख शिष्य कार्यक्रम की पुरानी अनुमति दिखाने पहुंचे, तो उनके साथ कथित मारपीट की गई और उनके फोन व रुपये भी जब्त कर लिए गए। उन पर धारा 107, 126, 135 बीपी एक्ट के तहत चालान किया गया। परिषद का कहना है कि इस कार्रवाई से उनके गुरुदेव के लाखों शिष्यों और अनुयायियों की भावनाएं आहत हुई हैं और यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन है। उन्होंने मांग की है कि चौकी इंचार्ज कपिल कुमार व थाना प्रभारी उझानी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए, शिष्यों से छीना गया मोबाइल व पैसा वापस किया जाए और दोषी अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए। पत्र के अंत में जिला अध्यक्ष, मंत्री, संगठन प्रमुख समेत सभी पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर कर प्रशासन से शीघ्र न्याय की मांग की है। परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो वे राज्यव्यापी आंदोलन को बाध्य होंगे। शिकायत के दौरान ओमकार, गोपाल, जितेंद्र, वीरेन्द्र कुमार , जितेंद्र श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, अनीता गंगवार, अमित कुमार , सुरेश शर्मा , महाराणा प्रताप सिंह , राजवीर शर्मा , राजेश कुमार, संजय सक्सेना ,अशोक कुमार आदि मौजूद रहे