ड्रोन उड़ने की अफवाह पर पुलिस ने दी सफाई, अफवाहों से बचने की अपीलअफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी कस्बा व थाना क्षेत्र के गांवो में बीते कुछ दिनों से रात के समय ड्रोन उड़ने की खबरें तेजी से फैल रही थीं। कई स्थानीय लोगों ने यह दावा किया कि उन्होंने रात के समय आसमान में अजीब सी रोशनी देखी, जो किसी ड्रोन जैसी प्रतीत हो रही थी। देखते ही देखते यह अफवाह पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और लोगों में दहशत का माहौल बन गया। कई घरों में परिवारों ने रात-रात जागकर पहरा देना शुरू कर दिया। खासकर महिलाएं और बुजुर्ग बेहद डर में थे। कुछ युवाओं ने सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के ही वीडियो और मैसेज शेयर करने शुरू कर दिए, जिससे स्थिति और बिगड़ती चली गई। इन तमाम बातों को गंभीरता से लेते हुए फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी अनूप सिंह ने बुधवार की देर रात तक कस्बे में पैदल गश्त की गुरुवार को स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि कस्बे में किसी भी प्रकार का कोई ड्रोन अब तक नहीं देखा गया है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से अफवाह है और इस तरह की बातें केवल डर फैलाने का काम कर रही हैं। चौकी प्रभारी अनूप सिंह ने कस्बावासियों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही इस प्रकार की झूठी सूचनाएं आगे फैलाएं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो लोग बिना किसी प्रमाण के सोशल मीडिया पर डर फैलाने वाले वीडियो या मैसेज शेयर कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी सुरेंद पाल सिंह ने कहा कि अगर किसी को किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखाई देती है या कोई अज्ञात व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में नजर आता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। जनता को भयभीत होने की जरूरत नहीं है। पुलिस पूरी तरह सतर्क है और 24 घंटे सेवा में तत्पर है। उन्होंने यह भी कहा कि रात-रात जागकर अपनी नींद खराब करने की जरूरत नहीं है क्योंकि पुलिस लगातार गश्त कर रही है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है पहले भी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों जैसे सहारनपुर, अमरोहा, संभल और मुरादाबाद में इसी तरह की अफवाहें फैल चुकी हैं, जहां पुलिस ने न केवल उन्हें खारिज किया बल्कि अफवाह फैलाने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष इमरान अंसारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में ना ले बिना बजह अफवाहें ना फैलाएं किसी भी जानकारी को साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच कर ले अफवाहों के दौर में संयम और समझदारी बेहद जरूरी हैं।