बरेली। इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली साउथ द्वारा हरियाली तीज के अवसर पर रंगारंग ‘तीज मेला’ का आयोजन किया गया, जिसमें क्लब की सभी सदस्यों ने फूलों से सजे परिधान पहनकर उत्सव में भाग लिया और पारंपरिक उल्लास का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम की शुरुआत क्लब अध्यक्ष प्रीति जिंदल और सचिव मनीषा पांडे द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इसके पश्चात सदस्यों ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी, जिसने सभी का मन मोह लिया। मेले में मेहंदी प्रतियोगिता और कई मनोरंजक गेम्स का आयोजन भी किया गया। इसी दौरान शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से क्लब ने रिक्की सिंह इंटर कॉलेज की मेधावी छात्रा अनुष्का सिंह की एक वर्ष की फीस का वहन किया और भविष्य में उसकी पढ़ाई में सहयोग का संकल्प लिया। कार्यक्रम की खास आकर्षण रही तीज मेला क्वीन प्रतियोगिता, जिसमें पूजा खंडेलवाल को “तीज मेला क्वीन” घोषित किया गया, वहीं रुचि अग्रवाल उपविजेता रहीं। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष प्रीति जिंदल और सचिव मनीषा पांडे ने तीज के पौराणिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि “यह पर्व माता पार्वती और भगवान शिव के दिव्य मिलन का प्रतीक है। माना जाता है कि माता पार्वती ने 108 बार जन्म लेकर कठोर तपस्या के बाद शिवजी को पति रूप में प्राप्त किया। हरियाली तीज उसी श्रद्धा और समर्पण का उत्सव है, जिसका हमें आदर करना चाहिए।” कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख सदस्य: पीडीसी रेनु अग्रवाल, चार्टर अध्यक्ष डॉ. कंवल मेहरा, निधि अग्रवाल, प्रीति खानेजो, मीनाक्षी अग्रवाल, कविता अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल, रति गुप्ता, ममता तनेजा, नीना टंडन, संगीता अग्रवाल, इंदु सेठी, रंजना ठाकुर, बीना खंडेलवाल, अरुणा खंडेलवाल, प्रसून अग्रवाल, ऋतु अग्रवाल, सीता खंडेलवाल, और मीतू अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहीं।