बदायूं। डी पॉल स्कूल में नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के छात्रों के लिए एक मनमोहक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के सबसे छोटे छात्रों ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य नन्हे-मुन्नों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाना था। बच्चों ने विभिन्न गानों पर अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें भारतीय लोक नृत्य से लेकर पश्चिमी धुनों तक की झलक देखने को मिली। उनकी मनमोहक अदाओं और ऊर्जावान प्रदर्शन ने दर्शकों का मन मोह लिया। स्कूल के प्रिंसिपल फादर सिबी कुरियन ने बताया कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में रचनात्मकता और कला के प्रति रुझान बढ़ता है। यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव रहा, बल्कि अभिभावकों को भी अपने बच्चों की प्रतिभा को करीब से देखने का अवसर मिला। स्कूल के मेनेजर फादर अजिन पौल ने कहा कि डी पॉल स्कूल भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।