बदायूं। भूजल सप्ताह समारोह के अंतर्गत उच्च शिक्षा के नोडल केंद्र राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के मध्य “जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित” विषय पर भाषण, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीनों प्रतियोगिताओं के प्रथम विजेता मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बरेली जाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ अनिल कुमार एवं संचालन डॉ रविंद्र सिंह यादव ने किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय महाविद्यालय की छात्रा नीति सक्सेना को प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर गिन्दों देवी महिला महाविद्यालय की वेदांशी पटेल रही तथा तीसरा स्थान राजकीय महिला महाविद्यालय की अनमता इस्लाम को प्राप्त हुआ। निर्णायक की भूमिका डॉ बबीता यादव, डॉ दिलीप कुमार वर्मा और डॉ संजय कुमार ने निभाई। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आत्माराम महाविद्यालय अलापुर की तरन्नुम मिर्जा ने हासिल की। दूसरे स्थान पर केसरी सिंह डिग्री कॉलेज टिकरी की छात्रा उमरा मिर्जा ने प्राप्त किया तथा तीसरे स्थान पर राजकीय महाविद्यालय के मोहित मिश्रा रहे। निर्णायक की भूमिका में डॉ प्रेमचंद चौधरी एवं मोहम्मद जुनैद आलम रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी कला को पोस्टर के रूप में प्रस्तुत कर भूजल संरक्षण का संदेश दिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय महाविद्यालय की छात्रा सलोनी पाल को मिला। दूसरे स्थान पर गिन्दों देवी महिला महाविद्यालय की स्नेहा रही तथा तीसरा स्थान राजकीय महिला महाविद्यालय की तैबा ने प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका डॉ सरिता गौतम, डॉ सरिता यादव एवं डॉ गुलबहार अली ने निभाई। विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ अनिल कुमार ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। परिणामों की घोषणा एवं आभार ज्ञापन डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने की। इस अवसर पर डॉ हुकुम सिंह, डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ सचिन कुमार राघव, डॉ प्रियंका सिंह, शगुन शर्मा, गौसिया, पवन कुमार, तुलसी मिश्रा, अरुण सिंह, तनु ,राखी आदि उपस्थित थे।