बदायूं। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने राष्ट्रपति के लिए खुली चिट्ठी भेजी। तहसील बिल्सी ब्लॉक सहसवान के ग्राम हैदराबाद का रास्ता 1 अगस्त तक नहीं खुला तो करेंगे 1 अगस्त को आत्मदाह करेगे। मालवीय आवास ग्रह पर 5 जुलाई से निरंतर शांतिपूर्वक धरना चल रहा है एक दर्जन से अधिक गांव का रास्ता हैदराबाद के होकर गुजरता है इस रास्ते को भू माफिया पक्का नहीं बनने दे रहे हैं अड़चन डालकर इस रास्ते को रोकने की नाकाम कोशिश की है प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है मंडल की वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने आज मालवीय आवास पर संबोधन करते हुए कहा कि मैं दुखित मन से कह रहा हूं हैदराबाद का रास्ता पक्का बनाने तक संघर्ष करूंगा लेकिन मुझे प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण मन विचलित हो रहा है 1 अगस्त तक रास्ता का निर्माण नहीं कराया गया तो मैं इसी जगह पर अंतिम जीवन लीला समाप्त कर लूंगा उन्होंने आज राष्ट्रपति व मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट को भी पत्र लिख दिया तथा प्रधानमंत्री जी मुख्यमंत्री जी के लिए भी पत्र भेजे गए हैं आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत के दर्जनों पदाधिकारी मालवीय आवास गृह धरना स्थल पर पहुंचे जिसमें प्रमुख रूप से मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना व जिला उपाध्यक्ष पंडित रामकुमार शर्मा वरिष्ठ नेता अजब सिंह राजपूत इरफान अली राकेश यादव कृपाल यादव नन्हे सक्सेना विरासत हुसैन सेवाराम ब्लॉक अध्यक्ष सलारपुर पप्पू सैफी नसरीन बेगम नेम सिंह समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे जमकर नारेबाजी की अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा !