बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्थापना दिवस पर साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया

बदायूं। बैंक ऑफ बड़ौदा, जोगीपुरा शाखा ने अपने 118वें स्थापना दिवस के अवसर पर साइबर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को डिजिटल धोखाधड़ी से सतर्क रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक विनीत कुमार ने विशेष रूप से ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसे नए साइबर अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आजकल लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे हैं, जिसमें उन्हें डराने के लिए डिजिटल गिरफ्तारी जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि “डिजिटल अरेस्ट” नाम की कोई वैधानिक प्रक्रिया नहीं होती। यदि किसी व्यक्ति को फोन या अन्य माध्यम से यह कहकर डराया जाए कि उसे डिजिटल माध्यम से गिरफ्तार किया जा रहा है या उसे कोई कानूनी नोटिस भेजा गया है, तो वह पूरी तरह से एक ठगी का प्रयास है। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे मामलों में डरने की बजाय तत्काल पुलिस और साइबर सेल को सूचित करें। कार्यक्रम में समाजसेवी अशोक खुराना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बैंक की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में आम नागरिक को तकनीक का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहना चाहिए। ऐसे जागरूकता अभियान समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं और लोगों को जागरूक बनाते हैं। उन्होंने कहा साइबर ठगी के साथ आज औऱ भी कई तरह से भी ठगी की जा रही। लोग पत्रकारिता और राजनीति की आड़ लेकर चिटफंड, फाइनेंस कंपनी,कम समय मे रुपये दो गुना करने का लालच देकर भी ठगी कर रहे,लोग लालच में आकर ठगे जा रहे। पहले डकैत बंदूक की नोक पर ठगते थे,वर्तमान में लालच औऱ अपने प्रभाव व तकनीक का सहारा लेकर ठग रहे। इस दौरान वजीरगंज शाखा के प्रबंधक द्वारा क्षेत्र के एक विकलांग आश्रम में जाकर दिव्यांग बच्चों को फल वितरित किए गए। यह कार्य सामाजिक सरोकार के तहत बैंक द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों का हिस्सा रहा। बच्चों की मुस्कुराहट और संतोष ने इस पहल को और भी भावनात्मक बना दिया। कार्यक्रम में कंचन गुप्ता, मोइन सैफी, राशिद खान, प्रमोद गुप्ता, अब्दुल लतीफ समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाने की मांग की। कार्यक्रम का संचालन कुशलता पूर्वक विशाल भटनागर द्वारा किया गया। अंत में शाखा प्रबंधक विनीत कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें ताकि कोई भी साइबर अपराध का शिकार न हो। इस अवसर पर बैंक परिसर को सजाया गया और ग्राहकों के लिए विशेष स्वागत व्यवस्था की गई, जिससे स्थापना दिवस एक उत्सव जैसा माहौल बन गया।