बदायूं राजकीय मेडिकल कॉलेज में द्वितीय कॉलेज दिवस समारोह धूमधाम से मनाया

बदायूं। राजकीय मेडिकल कॉलेज में द्वितीय कॉलेज दिवस समारोह अत्यंत गरिमामय एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिसे मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. के.पी. सिंह (कुलपति, एम.जेपी.आर.यू. बरेली), विशिष्ट अतिथि संजीव कुमार सिंह (रजिस्ट्रार एवं परीक्षा नियंत्रक), विशेष अतिथि डॉ. एन.सी. प्रजापति तथा कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. अरुण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. अरुण कुमार ने द्वितीय कॉलेज दिवस के इस ऐतिहासिक अवसर पर संस्थान की प्रगति को रेखांकित करते हुए एक विस्तृत कॉलेज डायरी प्रस्तुत की, जिसमें कॉलेज की स्थापना से लेकर अब तक की सभी प्रमुख उपलब्धियों, विभागीय प्रगति, चिकित्सा सेवाओं, शैक्षणिक उपलधियों, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा, अनुसंधान, चिकित्सा शिक्षा व वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत झलक दी गई। अपने उद्बोधन में डॉ. अरुण कुमार ने कहा,“राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं, निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। कॉलेज न केवल चिकित्सा शिक्षा में गुणवत्ता स्थापित कर रहा है, बल्कि चिकित्सा सेवाओं में भी क्षेत्रीय जनमानस की आशाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रहा है। हमारी संपूर्ण टीम, शिक्षकों से लेकर छात्रों तक, प्रशासन से लेकर पैरामेडिकल स्टाफ तक, एक समर्पित लक्ष्य के साथ काम कर रही है — ‘सेवा और शिक्षा में उत्कृष्टता।’” कार्यक्रम में कुल 17 सर्टिफिकेट मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिनमें 10 सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर, 06 सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट एवं 01 एन.सी. प्रजापति गोल्ड मेडल शामिल था। यह गोल्ड मेडल बैच 2020 के छात्र आर्यन गुप्ता को एम.बी.बी.एस. की समस्त परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए प्रदान किया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन उप-प्रधानाचार्य डॉ. नेहा सिंह के नेतृत्व में डॉ. मुकत्याज हुसैन, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. सुचेता यादव, डॉ. नितेश पति तिवारी एवं अन्य टीम सदस्यों द्वारा किया गया। डॉ. नेहा सिंह ने स्वागत भाषण दिया, वहीं डॉ. सुचेता यादव ने पुरस्कार वितरण का संचालन एवं समन्वय किया। कार्यक्रम में कॉलेज की द्वितीय मैग्जीन “न्यूक्लियस 2024” का भव्य विमोचन किया गया तथा मुख्य अतिथि द्वारा संकाय सदस्यों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अर्शिया मसूद सिद्दीकी ने सभी अतिथियों, प्रधानाचार्य, आयोजकों, संकाय सदस्यों, छात्रों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह में डॉ. विपिन कुमार, डॉ. वेकेंट नारायण, डॉ. अमित कुमार, डॉ. मनीष कुमार सिंह, डॉ. वशिष्ठ मिश्रा, डॉ. सीमा सरन, डॉ. अभिषेक शर्मा, डॉ. लालेन्द्र यादव, डॉ. रश्मि सिंह, डॉ. अमृता वाजपेयी, डॉ. शिवम कामठान, डॉ. पारूल सक्सेना, डॉ. पुनीत कुमार, डॉ. श्रवण कुमार भार्गव सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।