उझानी। नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर मातृशक्ति मुन्नी देवी , राम बेटी के साथ तेजपाल कश्यप, वेदपाल जाटव और रोहतास जाटव 5:00 बजे तक बैठे और 3 साल की एक बच्ची कृषिका सोलंकी भी इनके साथ धरने पर बैठी रही। 5:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफत अली उर्फ अन्ना भाई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव और संघर्ष समिति के योगेंद्र सिंह सोलंकी ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया। धरना स्थल पर उपस्थिति ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि आज क्रमिक अनशन का 29वां दिन है और बीच में दूषित पानी पीने से एक 3 साल के बच्चे की भी मृत्यु हो गई थी आज यहां का पानी का जांच करने प्रशासनिक टीम आई थी जिसने कि गांव के सभी हैंड पाइपों पर क्रॉस लगाकर आम आदमी के लिए पानी पीने को मना किया अब नरुउ के ग्रामीणों को पीने के लिए पानी भी सुलभ नहीं है क्योंकि उनके गांव में जो टंकी लगी है उसका पानी भी लाइट ना आने के कारण बहुत कम समय आता है अगर ग्रामीण टंकी चालक से अनुरोध करते हैं कि टंकी चला दी जाए तो उसका कहना भी यही रहता है कि हमें इतना डीजल नहीं मिलता कि हम टंकी समय-समय पर चला पाए तो इन ग्रामीणों के सामने अब शुद्ध पानी पीने की भी समस्या उत्पन्न हो गई है इन समस्याओं का अगर निस्तारण जल्द से जल्द नहीं किया गया तो ग्रामवासी और कांग्रेसी अब सड़क पर आकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। धरना स्थल पर शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष के रफत अली जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उझानी के पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने कहा कि जब तक समस्या का निराकरण नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरना स्थल पर मुनेंद्र पाल सिंह, दीपू सोलंकी, वेदपाल ,राजपाल, दीपक महेश, नेपाल सिंह ,बी ,वी सोलंकी कमल प्रताप सिंह, शकुंतला सिंह राघवेंद्र सिंह, गुड्डू, नागेंद्र सिंह, संजय, लालू ,राजवीर, शीशपाल शैलेंद्र सिंह, वीरेंद्र, राजाराम, उदयवीर राकेश सूबेदार, ओमपाल, रणवीर, सुखराम किशन लाल, तिलकचंद आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे।