बरेली। मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी और बच्ची मोटरसाइकिल गाय से टकराने पर तीनों घायल हो गए उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जनपद बदायूं के कस्बा व थाना ककराला निवासी अमीरुल की पत्नी लाडो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने बताया कि वह अपने पति अमीरुल और बेटी के साथ हल्द्वानी में रहती है उसके पति मेहनत मजबूरी करके गुजारा चलते हैं आज सुबह तीनों लोग मोटरसाइकिल से ककराला स्थित अपने घर वापस लौटने के लिए हल्द्वानी से चले थे लेकिन रास्ते में आज सुबह तड़के बरेली में चौकी चौराहा के पास अचानक उनकी मोटरसाइकिल एक गाय से टकरा गई जिससे बाइक चला रहे उसके पति अमीरुल , पत्नी लाडो और बच्ची समेत जमीन पर गिर पड़े पति अमीरुल गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर मौजूद लोगों ने अमीरुल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और पत्नी उसकी बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया पति की हालत नाजुक बताई जाती है।