फसल बीमा का किसानों को मिला लाभः सीडीओ

IMG_7190

बदायूं। भारत सरकार द्वारा मनाए जा रहे 75वें स्वतन्त्रता दिवस के अमृत महोत्सव पर फसल बीमा सप्ताह के पंचम दिवस पर विकास भवन मे आयोजित फसल बीमा बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मुन्नी देवी को 7260 रूपए, ऋषिपाल सिंह को 11320रूपए, बाबूराम को 6320 रूपए गेहूँ में क्रॉप कटिंग के आधार पर बीमा राशि का भुगतान मिलेगा।

कृषि विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रायोजित प्रशस्ति पत्र मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत ने प्रदान किया। उन्होने कहा कि किसान इस योजना के तहत अपनी फसल का बीमा करा के लाभ ले सकते हैं। यह प्रशस्तिपत्र देने का सरकार का उद्देश्य यह है कि ज्यादा से ज्यादा किसानो को प्रोत्साहित किया जाए, जिससे किसान बीमा करा के लाभ ले सकें।

एसबीआई की कृषि शाखा बदायूं ने सबसे अच्छा फसल बीमा किया और सबसे ज्यादा कृषकों को कवर किया जिसका लाभ भी क्लेम के रूप मे किसानों को मिला इसके लिए बैंक को प्रशस्तिपत्र दिया गया है। जिससे बैंको का मनोबल बढ़ेगा और सभी बैंक ज्यादा से ज्यादा किसानो का फसल बीमा करेंगे।


फसल बीमा में अच्छा कार्य करने के लिए जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, अतुल त्रिवेदी, जनसेवा केन्द्र के जिला प्रबंधक शोभित माहेश्वरी, प्रशांत पाठक, बीमा कम्पनी के ब्लाक समन्वयक शैलेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र दीक्षित को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डॉ रामवीर कटारा, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, जिला विकास अधिकारी चन्द्रशेखर, जिला अग्रणी प्रबंधक परमजीत सिंह, बीमा कम्पनी के जिला प्रबंधक निखिल चतुर्वेदी ,सभी बैंक के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।