शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के भौतिक विज्ञान विभाग में एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष शिशिर शुक्ला ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रसन्नता एवं दुःख दोनो तरह के संवेगों का समावेश है। उन्होंने कहा कि स्नातकोत्तर के उपरांत विद्यार्थी उस स्तर पर पहुंच जाते हैं जहां उनको विभिन्न परिस्थितियों का सामना स्वविवेक से करना पड़ता है। विभाग के शिक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पढ़ाई की तो एक सीमा हो सकती है किन्तु सीखने की प्रक्रिया जीवनपर्यंत चलती रहती है। विभाग के शिक्षकों राजनंदन सिंह राजपूत एवं हर्ष पाराशरी ने कहा कि विद्यार्थी केवल महाविद्यालय परिसर को छोड़ रहे हैं। भौतिकी के क्षेत्र में उनकी किसी भी तरह की सहायता हेतु पूरा विभाग सदैव तत्पर रहेगा। कार्यक्रम में जूनियर एवं सीनियर विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गईं जिनके आधार पर सुधीर कुशवाहा को मिस्टर फेयरवेल एवं आकांक्षा मिश्रा को मिस फेयरवेल घोषित किया गया। इस अवसर पर जूनियर विद्यार्थियों के द्वारा सीनियर विद्यार्थियों को विभिन्न उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सौम्या सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रशांत शर्मा, देवेंद्र कुमार, रजनीश दीक्षित, मोनिका वर्मा, पूर्णिमा शर्मा, ऋचा शुक्ला, अपूर्वी शर्मा, वैष्णवी रस्तोगी आदि का सहयोग रहा।