जमात ए इस्लामी हिंद के प्रायोजित चिल्ड्रन इस्लामिक आर्गेनाइजेशन ने देश मे दस लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया

बदायूं। जमात ए इस्लामी हिंद द्वारा प्रायोजित चिल्ड्रन इस्लामिक आर्गेनाइजेशन के द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी अभियान ” मिट्टी में हाथ दिल वतन के साथ ” 25जून से 25 जुलाई तक इस अभियान को पूरे देश में चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत संगठन ने पूरे देश में 10 लाख पेड़ लगाने का संकल्प लिया इसी अभियान के तहत बदायूं शहर में भी जगह जगह पौधा लगाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज नगर स्थित हॉस्पिटल के प्रांगण में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें सी आई ओ के सदस्यों ने जिसमें मोहम्मद हमजा,रेयान ,इनाया ,आमीन फातिमा ,फजल,फैसल ,इज़ान ,अर्सलन ,आयरा,शिफा ,जफर ,शाहीन ,फरहीन ,लुबना ,और शगुफी ने मीडिया को संबोधित किया पेड़ लगाने और मुहिम की जानकारी दी। Cio की मेंटर फ़रिया आलम ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस मुहिम के जरिये हम अब तक शहर में लगभग 500 से अधिक पेड़ लगा चुके हैं और भी लगाएंगे और हम आपके माध्यम से तमाम छात्रों अध्यापकों माता पिता स्कूल इंतजामियां और धार्मिक गुरुओं से अपील करते हैं की वह इस मुहिम में भरपूर हिस्सा ले। हम मीडिया, टीचर्स, सिविल सोसाइटी से भी अपील करतें हैं की वह इस मुहिम को फैलाने में हमारी मदद करें । इस मौके पर जमात ए इस्लामी हिंद उत्तर प्रदेश के प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य डॉ इत्तेहाद आलम ने मीडिया को संबोधित करते cio का पूरा रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि सी आई ओ बच्चों का इस्लामी संगठन है , जिसे चिल्ड्रन इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन (CIO) भी कहा जाता है, एक ऐसा संगठन है जो बच्चों को इस्लामी मूल्यों और शिक्षाओं के अनुसार मार्गदर्शन और प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए समर्पित है। इसका उद्देश्य बच्चों को सक्षम, प्रशिक्षित और कुशल बनाना है, साथ ही उनमें नेतृत्व कौशल विकसित करना है। इसके बाद इस अभियान की उत्तर प्रदेश की संयोजक डॉ संजीदा आलम ने चलाए जा रहे अभियान का मकसद बताते हुए कहा कि CIO ने बच्चों के लिए एक शानदार और दिलचस्प मुहिम शुरु की है। जिसका नाम है “मिट्टी में हाथ दिल वतन के साथ” है और यह मिशन है भारत को हरा भरा खूबसूरत और सेहतमंद बनाने का बच्चों के हाथों दरख़्त लगवाकर 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक एक मिलियन (दस लाख) से ज्यादा बच्चे मिलकर दरख़्त लगायेंगे और उनकी हिफाज़त करेंगे। यह मौका है बच्चों को जमीन का हीरो बनाने का हम यह मुहिम क्यों चला रहे हैं। दुनिया गरम होती जा रही है दरख़्त कम हो रहे हैं जंगल ख़त्म हो रहे हैं और हवा खराव हो रही है। लेकिन हमे यकीन है बच्चे ही जमीन को बचा सकते हैं। उन्होंने बताया इस अभियान के तहत स्कूलों में मदरसों में पार्कों में आपके घर के आस पास मस्जिद मंदिर गुरूद्वारो के आस पास लगा रहे । बच्चे अपने लगाये पेड़ को एक प्यारा नाम भी दे रहे हैं और उसे अपने दोस्त की तरह संभालने का संकल्प ले रहें हैं। इस अवसर पर श्रीमती असमा इम्तियाज , मुहम्मद शादाब, सरफराज अब्बासी आदि लोगों का विशेष योगदान रहा ।