बरेली। थाना भोजीपुरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चोरी की एक घटना का महज 12 घंटे के भीतर सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त हीरालाल पुत्र बुद्धसैन, निवासी ग्राम सुरला, थाना भोजीपुरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी गए स्टील व लोहे के बर्तन तथा एक लकड़ी का बेलन बरामद किया है। वादी मुकेश पुत्र लालाराम, निवासी ग्राम सुरला ने दिनांक 17 जुलाई को थाना भोजीपुरा में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उसके घर से कोई अज्ञात व्यक्ति बर्तन चोरी कर ले गया। घटना उस समय हुई जब परिवार इलाज के लिए अस्पताल गया था और घर बंद था। प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी के निर्देशन में गठित पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुशील कुमार, हेका सुमित कुमार, कांस्टेबल सचिन कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राममूर्ति अस्पताल के पास बंद पड़े ढाबे से अभियुक्त हीरालाल को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय अभियुक्त के पास से एक प्लास्टिक बोरे में बर्तन व अन्य सामान बरामद में स्टील की परात, जग , थाली , प्लेट , डोंगा , टिफिन , कटोरी , गिलास , डिब्बा , ढक्कन , करछी , छोटी कटोरी,लोहे की कढ़ाई , तवा ,लकड़ी का बेलन , शामिल हैं।