बरेली। हिंदूवादी सांगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों ने शुक्रवार को एसपी सिटी मानुष पारीक से मिलकर भगवान श्री राम, महाकाल और प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सपा नेता रोहित राजपूत के खिलाफ तहरीर सौंपकर कार्यवाही की मांग की। उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, सपा के इस कार्यक्रम में रोहित राजपूत पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी कालीबाड़ी, थाना बारादारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए आपत्तिजनक, अमर्यादित और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। वीडियो में वह व्यक्ति “जय श्री राम” और “महाकाल” के झंडे का विरोध करता हुआ दिखाई दे रहा है। कह रहा है कि मैं अपने घर पर भगवा झंडा और महाकाल का झंडा नहीं लगता, यह हरि धार्मिक भावनाओं को आहत करता है, साथ ही, वह खुलेआम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को “राक्षस” जैसे शब्द कह रहा है, जो न केवल बेहद आपत्तिजनक है, बल्कि इससे समाज में तनाव और शांति भंग होने की संभावना भी उत्पन्न हो सकती है। कहा कि वीडियो की जांच कराते हुए दोषी व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाए। इस दौरान हिंदूवादी नेता पंकज पाठक के साथ मौजूद रहे।