बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक शातिर चोर को चोरी की बाइक और नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त आंध्र प्रदेश का निवासी है और पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। पुलिस के अनुसार, 18/19 जुलाई की रात प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय, उपनिरीक्षक कुशलपाल सिंह चौकी प्रभारी, मॉडल टाउन, चीता मोबाइल टीम व अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस संकेत पर भागने की कोशिश करने पर उसे मौके पर ही घेराबंदी कर पकड़ा गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान महतेशिन उर्फ मथा विराट पुत्र निलप्पा, निवासी ग्राम विजी पल्ली, थाना अमरापुरम, जिला सत्यसाई आंध्र प्रदेश के रूप में हुई। तलाशी में उसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक नाजायज चाकू बरामद हुआ। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसने यह मोटरसाइकिल पीलीभीत रेलवे स्टेशन से चोरी की थी और उसे बेचने के लिए बरेली आया था। वह नशे का आदी है और पूर्व में जीआरपी थाना क्षेत्र में एक मामला दर्ज है। आंध्र प्रदेश में भी चोरी की वारदातों में संलिप्त रहने के कारण वह पुलिस से बचकर बरेली भाग आया था। गिरफ्तारी के आधार पर थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस टीम में शामिल अधिकारी प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय, उपनिरीक्षक कुशलपाल सिंह प्रभारी चौकी मॉडल टाउन, उपनिरीक्षक मोहित मावी ,कांस्टेबल पंकज कुमार , कांस्टेबल रामपाल सिंह मौजूद थे।