पीलीभीत से शाहजहांपुर के बीच नई ट्रेन सेवा शुरू,जल्द लखनऊ को शुरू होगी

पीलीभीत। मिघौना हाल्ट स्टेशन पर ऐतिहासिक दृश्य देखने को मिला। यहां केंद्रीय राज्य मंत्री (रेल मंत्रालय) एवं पीलीभीत के सांसद जितिन प्रसाद ने नई ट्रेन सेवा का शुभारंभ करते हुए मिघौना से शाहजहांपुर के लिए पहली पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेलवे प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस ऐतिहासिक क्षण को तालियों और जयघोष के साथ स्वागत किया। शुभारंभ समारोह के दौरान मंच से संबोधित करते हुए मंत्री जितिन प्रसाद ने कह कि यह ट्रेन सेवा कोई सामान्य घोषणा नहीं है, बल्कि यह क्षेत्र की जनता की ताकत, समर्थन और विश्वास का परिणाम है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिस जनता ने उन्हें सांसद बनाया, उसी जनता की ताकत से देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है। और अब यही जनता विकास के नए अध्याय की गवाह बनेगी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मिघौना या पीलीभीत की नहीं, बल्कि पूरे तराई क्षेत्र की जीत है। उन्होंने आगे कहा कि उनका अगला लक्ष्य है कि बीसलपुर होते हुए शाहजहांपुर से लखनऊ तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू कराई जाए। इसके लिए उन्होंने मंच से ही इज्जतनगर मंडल की डीआरएम वीना सिन्हा और वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा को सख्त निर्देश दिए कि प्रस्ताव बनाकर मंत्रालय को भेजें और औपचारिकताएं शीघ्र पूरी की जाएं। कार्यक्रम के दौरान जितिन प्रसाद ने स्थानीय विकास के लिए भी कई निर्देश दिए। रेलवे स्टेशन के दोनों ओर की सड़कें बरसात में खराब हो जाती हैं, इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने पीडब्ल्यूडी और रेलवे के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात के बाद दोनों सड़कों की गुणवत्ता के साथ मरम्मत और मजबूती पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही, मिघौना हाल्ट स्टेशन पर विद्युत व्यवस्था को लेकर अधिशासी अभियंता (विद्युत) को आदेश दिए गए कि पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था की जाए ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन्होंने जीआरपी को स्टेशन पर नियमित पुलिस बल तैनात रखने को कहा। शुभारंभ कार्यक्रम के उपरांत मंत्री जितिन प्रसाद ने जनसमूह से संवाद करते हुए आमजन की समस्याएं सुनीं। दर्जनों लोगों ने बिजली, सड़क, गन्ना भुगतान और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अपनी बात रखी, जिन पर मंत्री ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। इस ऐतिहासिक आयोजन में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नेताओं की मौजूदगी रही। बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा, बीसलपुर ब्लॉक प्रमुख अशोक शर्मा, बरखेड़ा प्रमुख कमलेश गंगवार, बिलसंडा प्रमुख महीप सिंह, भाजपा जिला महामंत्री आयुष मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य शिव स्वरूप गंगवार, रेनू राज विशेष वर्मा, मंडल अध्यक्ष हजारीलाल वर्मा, नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, युवा नेता रजनीश गंगवार, यशपाल सिंह, प्रधान सुरेंद्र गंगवार, सरदार लखविंदर सिंह, अवनीश महंत, राजू भैया शर्मा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, प्रधान गुलेड़ा रामप्रकाश वर्मा, आकाश गंगवार, सेक्टर संयोजक जितेंद्र गंगवार, लीलाधर, कामता प्रसाद वर्मा, गन्ना विकास समिति अध्यक्ष राजेश सिंह, नरेश गंगवार, गुड्डू राजपूत, डॉ. प्रथमेश भारद्वाज, प्रधान ढकवारा छविनाथ वर्मा, रामचंद्र कश्यप, मनोज गुप्ता, जगदीश प्रसाद वर्मा, सुदेश वर्मा, राजेश मिश्रा, रवि प्रजापति सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए जीआरपी एसओ सचिन पटेल के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। साथ ही प्रशासनिक स्तर पर भी पूरी तैयारी रही। तहसीलदार बीसलपुर आशीष गुप्ता, सीओ प्रगति चौहान, इंस्पेक्टर संजीव शुक्ला, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता विकास शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार जैन, गन्ना समिति सचिव राजेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहे। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ अब यह क्षेत्र रेलवे मानचित्र पर तेज़ी से उभर रहा है। जनता में भी इस नई सेवा को लेकर उत्साह है, क्योंकि यह ट्रेन सेवा न केवल आवागमन को सुगम बनाएगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक, शैक्षिक और व्यावसायिक विकास को भी नई गति देगी।