बरेली। विकास खंड क्यारा, सुभाषनगर क्षेत्र के ग्राम करेली में वार्ड 1,4,5,8,9 व 11 निर्वाचित सदस्यगणो में सोमपाल , रामबहादुर साहू , गणेश, वीरेंद्र, मीना , सतीश , मुरारी लाल, रामसिंह ने ग्राम प्रधान अक्शा परवीन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी से शिकायत की है उन्होंने बताया की उक्त छे वार्ड हैं जिसमे वार्ड 9 ऐसा हैं जो हिन्दू आबादी के है और ग्राम प्रधान अक्शा परवीन मुस्लिम समुदाय की हैं क्षेत्र में तो कार्य करवा रही है पर वार्ड 9 हिन्दू आबादी वाले वार्ड में कार्य नहीं करवा रही जबकि वहीं कम्पोजिट उच्च प्रथमिक विद्यालय भी है न नाली के निर्माण हुए हैं न सड़के बनी है जिससे निवासियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। रास्ते मे कीचड़ भर जाता है। निवासियों ने मांग की है कि उनके वार्ड में कार्य करवाया जाए व उक्त मामले की जांच कराई जाए। ज्ञापन देने वालों में सोमपाल, राम सिंह, मीना ,वीरेंद्र, रामबहादुर, चम्पत, मुरारी लाल, प्रसाद, कृष्णपाल आदि मौजूद रहे।