कूड़ा बीनने गये युवक का शव फांसी पर लटका मिला,मचा कोहराम
बदायूं।शनिवार को थाना सिविल लाइन क्षेत्र में हीरालाल कश्यप की कोठी के पास रहने वाला गोविन्दा (30) पुत्र लक्ष्मीकांत कूड़ा बीनने का काम करता था।सुबह वह कूड़ा बीनने गया था फिर वह वापस नहीं लौटा जब वह वापस नहीं लौटा तो और लोग उसे तलाशने निकले,लेकिन उसका कहीं कोई पता न चला।रविवार की सुबह कूड़ा बीनने वाले युवक जब ग्राम रसूलपुर पहुंचे तो युवक का फांसी पर लटकता शव देख पुलिस को सूचना दी।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
