बीच-बचाव को लेकर कहासुनी के बाद चले लाठी-डन्डे,दो हिरासत में
उझानी।कोतवाली क्षेत्र में कछला के एक वार्ड में बीच-बचाव कराना एक पक्ष को भारी पड़ गया।दूसरे पक्ष के लोगों ने बीच-बचाव कराने वाले पिता-पुत्र को चौराहे पर घेरकर लाठी-डन्डो से वार कर घायल कर दिया।मारपीट होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नं० 6 में कार व बाइक में टक्कर हो गई।ट्क्कर के बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों वाहनों स्वामियों को समझा दिया और कार चालक मय कार के चला गया।इसी बात को लेकर वार्ड नं० 6 निवासी राजपाल (60) पुत्र राम सहाय व मेहताव पुत्र नत्थू में कहासुनी होने लगी।देखते ही देखते मामूली कहासुनी में दोनों पक्षों के लोग घर से बाहर निकल आये और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डन्डे चलने लगे।लाठी-डन्डे चलने से एक पक्ष के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राजपाल व उनका बेटा संतोष (35) गंभीर रुप से घायल हो गया।लाठी-डन्डे चलने से लोगों में भगदड़ मच गई और लोगों ने घटना की सूचना पीआरवी 112 व कछला पुलिस को दी।घटना की सूचना पर पहुंची पीआरवी व कछला चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और घायल पिता-पुत्र को एम्बुलेंस द्घारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।वहीं घायलों ने मेहताब,जीतू,ओमेंद्र व विद्यावती के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है।पुलिस ने मेहताब व ओमेंद्र को हिरासत में ले लिया है।
