बिसौली। एसडीबी पब्लिक स्कूल में गुरु पूर्णिमा का पर्व अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रांगण श्री देवराहा बाबा जी की भक्ति में सराबोर हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा जी के अभिषेक एवं महाआरती से हुआ, जिसके पश्चात संकीर्तन, सत्संग एवं भजन संध्या का आयोजन हुआ। इस पावन अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ — शिक्षकगण, शिक्षिकाएँ, प्रशासनिक कर्मचारी, तकनीकी स्टाफ, अकाउंट्स विभाग, सपोर्ट स्टाफ एवं अन्य सभी सदस्यों ने पूर्ण सहभागिता निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा की। सभी ने मिलकर बाबा जी की परिक्रमा की, संकीर्तन में भाग लिया तथा गुरु के महत्व पर अपने विचार साझा किए। प्राचार्या मीनू बत्रा ने अपने संदेश में कहा, “गुरु वह दीपक हैं जो अज्ञान के अंधकार में ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं। हमें अपने जीवन में गुरु के प्रति सदैव आभार व्यक्त करना चाहिए।” निदेशक अखिलेश वर्श्नेय ने कहा, “गुरु पूर्णिमा का पर्व हमारे संस्कारों, संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना को जाग्रत करता है। विद्यालय इस परंपरा को भविष्य में भी इसी श्रद्धा से निभाता रहेगा।” एडमिनिस्ट्रेटर यशपाल परमार, अकाउंटेंट विनय, छवि, मोहन, और उपप्राचार्या शारदा बवेजा सहित प्रिया सिंह, श्वेता, रोमा, सविता, अनीता, पारुल, मनोज, सपन, एम.पी. सिंह एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्यों ने पूरे समर्पण और भक्ति भाव से संकीर्तन में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों, स्टाफ, अभिभावकों एवं आगंतुकों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। संपूर्ण आयोजन श्रद्धा, भक्ति, अनुशासन और सामूहिक एकता का अद्वितीय उदाहरण बन गया, जिसमें SDB पब्लिक स्कूल का पूरा स्टाफ एकजुट होकर उपस्थित रहा और आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया