बदायूं। मदर एथीना स्कूल में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या समस्त शिक्षकगण और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने नीम, पीपल, आम, अमरूद और विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधे लगाए। पौधों को लगाने के साथ-साथ उनके रख-रखाव का संकल्प भी लिया गया, जिससे पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़े और भावी पीढ़ी को हरियाली और स्वच्छता का महत्त्व समझाया जा सके। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है। वे हमें ऑक्सीजन, भोजन, आश्रय और दवाइयाँ प्रदान करते है हमें अपने पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने होगें।