पालिका अध्यक्ष मीर हादी आली ने गोद लिए अस्पताल की कराई साफ सफाई

IMG-20210702-WA0147

सहसवान । अस्पताल  में सफाई कार्य कराकर नगर पालिका ने मरीजों और तीमारदारों को राहत दिलाने का काम किया है। यहां चारों  तरफ गंदगी फैली हुई थी। सोशल मीडिया व अखबार मे प्रकाशित खबरों  को संज्ञान मे लेते हुए पालिका अध्यक्ष ने टीम भेजकर सफाई कराई। साथ ही अस्पताल को सैनिटाइज भी कराया। सफाई होने पर लोगों ने पालिका अधिकारियों का आभार जताया है।


बतादें कि पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने बीते माह गोद ले लिया है ।  काफी दिनों से सफाई व्यवस्था चरमराई हुई थी। मुख्य मार्ग से लेकर ओपीडी तक गंदगी लगी रहती थी। अस्पताल की  गलियों तक में कूड़े के ढेर लगे हुए थे। सफाई न होने के कारण कूड़ा पड़ा रहता था । पालिका अध्यक्ष ने इसको गंभीरता से लिया और सफाई कर्मियों की  टीम भेजकर वहां सफाई शुरू करा दी। पालिका कर्मचारियों ने मुख्य मार्ग के अलावा अस्पताल मे अंदर जाकर सफाई की जगह जगह जमी घास को साफ करा दिया । कीटनाशक दवाइयों का  छिड़काव किया। इसके अलावा पूरे अस्पताल को  सैनिटाइज भी कराया। अस्पताल आने वाले लोगों ने सफाई होने पर राहत की सांस ली।