बदायूँ। कस्बा ककराला में वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खान राजपूत के 63वें जन्मदिन के मौके पर कस्बे के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया। सबसे पहले शाह इब्राहिम बाबा के मजार पर पहुंचकर पौधारोपण किया। फिर चादर पोशी हुई। दरगाह के सज्जादा नशीन सूफी आबिद अली ख़ां ने हिंदुस्तान में अमनो अमान के लिए दुआ की। उसके बाद पुलिस चौकी ककराला पहुंचकर पौधारोपण किया गया। हामिद अली खान राजपूत ने अपने जन्मदिन के मौके पर लोगों से अपील की एक पौधा जरूर लगाए और वातावरण हरा भरा बनाएं । और अपने 63 वें जन्मदिन के अवसर पर 63 पौधे लगाने का संकल्प लिया। अलापुर थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने मामू के इस काम को बहुत सराहा और कहा यह बहुत अच्छी पहल है। नगर पालिका परिषद ककराला के अध्यक्ष इंतखाब सकलैनी, और बड़े बाबू शमशाद खान के साथ नगर पालिका में पौधारोपण किया गया।व्यापार मंडल के जिम्मेदारों ने भी मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया इस मौके पर चौकी इंचार्ज ककराला राजेंद्र सिंह समस्त चौकी स्टाफ वा हाफिज आमिल सकलैनी, सभासद जैनुलाब्दीन लकी, मौलाना अफरोज, मुदस्सिर खान, जीशान अंसारी, अदनान खान, आदि लोग मौजूद रहे।